scriptतेज रफ्तार बस और ट्रक में भिडं़त, दो बच्चों सहित 18 लोग घायल | truck and bus accident 18 person injured | Patrika News
भिंड

तेज रफ्तार बस और ट्रक में भिडं़त, दो बच्चों सहित 18 लोग घायल

भिण्ड-लहार मार्ग पर गैस गोदाम के पास बुधवार सुबह ९ बजे दुर्घटना, आए दिन हो रहे हादसों से खौफजदा हो रहा सफर

भिंडDec 01, 2021 / 11:06 pm

हुसैन अली

तेज रफ्तार बस और ट्रक में भिडं़त, दो बच्चों सहित 18 लोग घायल

तेज रफ्तार बस और ट्रक में भिडं़त, दो बच्चों सहित 18 लोग घायल

लहार. भिण्ड-लहार मार्ग पर गैस गोदाम के पास बुधवार की सुबह करीब 9 बजे यात्री बस व ट्रक में भिड़ंत हो गई। बताया गया है कि दोनों ही वाहन तेज गति में थे। हादसे में बस में सवार दो बच्चों सहित 18 लोग घायल हो गए जिनमें दो की हालत नाजुक है। भिण्ड जिले में आए दिन हो रहे सडक़ हादसों से लोग सफर के दौरान भयभीत होने लगे हैं।
बता दें कि लहार बस स्टैण्ड से यात्रियों को लेकर भिण्ड के लिए रवाना हुई बस चार किमी दूर पहुंच पाई थी तभी सामने से आ रहे ट्रक से उसकी भिडं़त हो गकई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ही वाहनों के मुहाने ध्वस्त हो गए। वहीं बस में सवार ३२ वर्षीय पवन गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी बीजासेन रोड लहार, 55 वर्षीय राजकमार पुत्र बाबूराम निवासी मिहोना, 65 वर्षीय नाथू खान पुत्र काले खान निवासी लहार, 48 वर्षीय राजू श्रीवास पुत्र बाबू श्रीवास निवासी नानपुरा लहार, 45 वर्षीय कासिम खां पुत्र लल्लू खां निवासी समथर, 45 वर्षीय मालती गुप्ता पत्नी हरीबाबू गुप्ता पुराना बाजार लहार, 58 वर्षीय प्रेमलता पत्नी रामनारायण निवासी पुरानी गल्ला मंडी लहार, 74 वर्षीय बृजकिशोर बैस पुत्र गेंदालाल बैस निवासी हरपुरा असवार, 30 वर्षीय अहिबरन दोहरे पुत्र रामपाल दोहरे निवासी गोरई मिहोना, सोनू श्रीवास पुत्र सुरेंद्र श्रीवास उम्र 30 वर्ष निवासी लहार, गुलफिशां पुत्री इशाक खां उम्र 10 वर्ष, 30 वर्षीय खैरुननिशा पत्नी इशाक खां, 12 वर्षीय अरमान पुत्र इशाक खां निवासी निवासीगण बावरपुर ओरैया यूपी, 22 वर्षीय दीपक पुत्र गंजार कुशवाह निवासी वार्ड 11 लहार, रामनारायण पुत्र रामाप्रसाद निवासी गल्ला मंडी लहार, ३३ वर्षीय प्रेमनारायण पुत्र माता प्रसाद बरुआ चंदावली लहार एवं 65 वर्षीय उमाशंकर तिवारी पुत्र सीताराम तिवारी निवासी असवार घायल हो गए। इनमें से उमाशंकर तिवारी एवं बृजकिशोर बैश को गंभीर हालत में ग्वालियर के लिए रेफर किया गया है।
बस में मची चीख-पुकार

भिड़ंत के बाद सवारियों के बीच चीख पुकार मच गई। गनीमत ये रही कि बस ट्रक से टकराने के बाद पलटी नहीं। शोर सुनकर आसपास के लोग तथा राहगीर भी मदद के लिए रुक गए। घायलों को बस से निकलवाने के बाद अस्पताल भिजवाया। लहार थाना प्रभारी कुशल सिंह भदौरिया भी दल बल के साथ मदद के लिए पहुंच गए थे।
100 किमी की रफ्तार

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रक के अलावा बस चालक भी तेज गति में वाहन दौड़ा रहा था। ऐसे में आमने-सामने हुई भिड़ंत में दोनों ही वाहनों के मुहाने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बस में सवार मुसाफिरों की मानें तो जहां बस की गति करीब 100 किमी प्रति घंटा थी वहीं ट्रक की रफ्तार बस से भी ज्यादा थी। भिड़ंत की आवाज दूर तक सुनी।
यात्री बसों के अलावा ट्रक, डंपर आदि भारी वाहनों की नियमित चैकिंग के लिए आरटीओ को निर्देश दिए जा रहे हैं। उनके द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की समीक्षा भी होगी।

– डॉ. सतीश कुमार एस, कलेक्टर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो