scriptभयंकर गर्मी का असर, बिजली की खपत का बन रहा रिकॉर्ड | Patrika News
भिवाड़ी

भयंकर गर्मी का असर, बिजली की खपत का बन रहा रिकॉर्ड

अप्रेल से मई तक प्रतिदिन की खपत में 12 लाख यूनिट की वृद्धि

भिवाड़ीMay 31, 2024 / 06:33 pm

Dharmendra dixit

भिवाड़ी. एक तरफ गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ बिजली की खपत भी जमकर हो रही है। आमजन गर्मी से बचने के लिए कूलर, एसी का जमकर उपयोग कर रहे हैं, जिसका असर बिजली की खपत पर दिखाई दे रहा है। अप्रेल-मई के 23 से 29 तारीख तक के आंकड़ों का तुलनात्मक विश्लेषण करने पर बिजली की खपत का अंदाजा लगाया जा सकता है। अमूमन उद्योग क्षेत्र में बिजली की खपत में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता है। गर्मी, सर्दी, बारिश में एक जैसा ही बिजली भार रहता है क्योंकि भिवाड़ी में 90 प्रतिशत से भी अधिक भार औद्योगिक इकाइयों का होता है। उद्योगों के अंदर सालभर समान रूप से काम होता है, जिसकी वजह से एक समान ही विद्युत भार रहता है। अप्रेल में 23 से 29 मई तक 103, 104, 107, 103, 104, 90, 102 लाख यूनिट प्रतिदिन बिजली की खपत हुई। जबकि मई में 23 से 29 अप्रेल तक 121, 119, 117, 97, 109, 115, 118 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई है। अप्रेल में उक्त अवधि के सात दिन में 713 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई जबकि मई में इसी दौरान 796 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई है। मई के सात दिन में 83 लाख यूनिट अतिरिक्त बिजली की खपत हुई है। इस तरह अधिक गर्मी की वजह से प्रतिदिन बिजली की खपत में औसतन 11.85 लाख यूनिट वृद्धि हुई हुई है। निगम जानकारों की मानें तो इस अवधि में खपत और भी अधिक दर्ज हो सकती थी। इस दौरान कई बार जीएसएस ट्रिप हुए हैं, उपभोक्ताओं की शिकायत पर लाइन बंद करनी पड़ती है। खुशखेड़ा की सीटी खराब होने, पावरग्रिड की लाइन का जंपर निकल जाने और बीएमआरटी के बंद रहने की वजह से घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही है। कटौती होने की वजह से खपत कम रही है नहीं तो इसमें काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती थी।

Hindi News/ Bhiwadi / भयंकर गर्मी का असर, बिजली की खपत का बन रहा रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो