भोपाल

रेल यात्रियों को 10 ट्रेनों की सौगात, जानिए ट्रेन रूट और निर्धारित समय

इसी के चलते भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुलभता के लिए दस नई ट्रैनों का संचालन करने जा रही है।

भोपालOct 13, 2020 / 08:25 pm

Faiz

रेल यात्रियों को 10 ट्रेनों की सौगात, जानिए ट्रेन रूट और निर्धारित समय

भोपाल/ कोरोना काल के कारण लगे लॉकलाउन को अनलॉक किये जाने के बाद अब एक बार फिर धीरे धीरे ही सही पर व्यवस्थाएं पटरी पर आ रही हैं। इसी के चलते भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुलभता के लिए दस नई ट्रैनों का संचालन करने जा रही है। इनमें बलसाड़-पुरी-बलसाड़ स्पेशल ट्रेन हफ्ते में एक दिन भोपाल से होकर चलेगी। ये गुरुवार से शुरू होगी। भोपाल मंडल से डॉक्टर अंबेडकर नगर-कामाख्या, बड़ोदरा-वाराणसी, उधना-दानापुर, सूरत-भागलपुर के मध्य स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन भी चलने लगेंगी। रेल प्रशासन की मानें तो ये ट्रेन अगली सूचना तक चलेगी। इन गाड़ियों का समय पहले से निर्धारित ट्रेन के समय के अनुसार ही रहेगा। भोपाल मंडल से होकर 6 ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेंगी, वहीं, अन्य 4 गाड़ियों को हफ्ते में दो दिन रहेगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- उपचुनाव का रण: कांटे के मुकाबले के बीच उम्मीदवारों को सता रहा है ‘नोटा’ का खौफ? जानिए बीजेपी-कांग्रेस का प्लान


यह गाड़ियां चलेंगी

 

1-गाड़ी नंबर : 09209

ट्रेन : बलसाड़-पुरी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस

दिन : 15 अक्टूबर से शुरु होगी, जो हर गुरुवार को प्रति गुरुवार से चलेगी।

स्टेशन : बलसाड़ से अपने पिछले निर्धारित समय के अनुसार

 

2-गाड़ी संख्या : 09210

ट्रेन : पुरी- बलसाड़ साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस

दिन : 18 अक्टूबर से प्रति रविवार

स्टेशन : पुरी से अपने पिछले निर्धारित समय के अनुसार

स्टॉप : सूरत, बड़ोदरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, भोपाल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी (साउथ), शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, चांपा, झरसुगुड़ा, सम्बलपुर सिटी, आंगुल, तेलचर रोड, ढेंकनाल, भुवनेश्वर एवं खुर्दा रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच : इसमें सेकंड एसी के 2, थर्ड एसी के 5, स्लीपर क्लास के 8, जनरल के 4 एवं एसएलआर के 2 के साथ कुल 21 डिब्बे रहेंगे।

 

3-गाड़ी संख्या : 09305

ट्रेन : डॉक्टर अम्बेडकर नगर- कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस

दिन : 15 अक्टूबर से प्रति गुरुवार

स्टेशन : डॉक्टर अम्बेडकर नगर से पहले के समय अनुसार

 

4-गाड़ी संख्या : 09306

ट्रेन : कामाख्या- डॉक्टर अम्बेडकर नगर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस

दिन : 18 अक्टूबर से प्रति रविवार

स्टेशन : कामाख्या पहले के समय अनुसार

स्टॉप : भोपाल मण्डल के संत हिरदाराम नगर, विदिशा एवं बीना स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच : इसमें सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी के 4, स्लीपर क्लास के 10, जनरल के 4, बफेट कार का 1 और एसएलआर के 2 समेत कुल 22 डिब्बे रहेंगे।

 

5-गाड़ी संख्या : 09103

ट्रेन : वडोदरा-वाराणसी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस

ट्रेन : दानापुर-उधना (सप्ताह में दो दिन) स्पेशल एक्सप्रेस

दिन : 18 अक्टूबर से प्रति बुधवार और रविवार

स्टेशन : दानापुर से पहले के समय अनुसार

स्टाप : भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर रुकेगी।

कोच : इसमें फर्स्ट एसी के 1, थर्ड एसी के 5, स्लीपर क्लास के 11, जनरल के 4 और एसएलआर/डी के 2 समेत कुल 23 डिब्बे रहेंगे।

 

9-गाड़ी संख्या : 09147

ट्रेन : सूरत-भागलपुर (सप्ताह में दो दिन) स्पेशल एक्सप्रेस

दिन : 17 अक्टूबर से प्रति मंगलवार और शनिवार

स्टेशन : सूरत से पहले के समय अनुसार

 

10-गाड़ी संख्या : 09148

ट्रेन : भागलपुर-सूरत (सप्ताह में दो दिन) स्पेशल एक्सप्रेस

दिन : 19 अक्टूबर से प्रति सोमवार और गुरुवार

स्टेशन : भागलपुर से पहले के समय अनुसार

स्टाप : भोपाल मंडल के हरदा एवं इटारसी स्टेशन पर रुकेगी।

कोच : इसमें थर्ड एसी के 4, स्लीपर क्लास के 13, जनरल क्लास के 4, बफेट कार के 1 और एसएलआर/डी के 2 समेत कुल 24 डिब्बे रहेंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.