शहर में 314.35 लाख से सड़कों का होगा कायाकल्प
भोपालPublished: Feb 20, 2023 08:00:00 pm
शहरी क्षेत्र में लोगों को सुलभ आवागमन के लिए मजबूत एवं आरामदेय सड़कों का नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए कायाकल्प अभियान के तहत बैतूल नगरपालिका को प्रथम किस्त के रूप में डेढ़ करोड़ रुपए जारी किए गए है। बैतूल शहर में सड़कों के डामरीकरण के लिए कुल 314.35 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं।


Roads will be rejuvenated in the city
शहरी क्षेत्र में लोगों को सुलभ आवागमन के लिए मजबूत एवं आरामदेय सड़कों का नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए कायाकल्प अभियान के तहत बैतूल नगरपालिका को प्रथम किस्त के रूप में डेढ़ करोड़ रुपए जारी किए गए है। बैतूल शहर में सड़कों के डामरीकरण के लिए कुल 314.35 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। आधी राशि सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक से नगरपालिका के खाते में ट्रांसफर कर दी। नगरीय निकाय की सड़कों के गुणवत्तापूर्ण नवीनीकरण एवं मजबूतीकरण के कार्य को एक अभियान के रूप में आगामी मई माह तक योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाना है।