scriptट्रेन से यात्रा प्लान कर रहे हैं तो जान लीजिए कौन सी गाडियां हैं निरस्त | 35 train cancelled | Patrika News
भोपाल

ट्रेन से यात्रा प्लान कर रहे हैं तो जान लीजिए कौन सी गाडियां हैं निरस्त

रेलवे ने भोपाल होकर यूपी एवं मुंबई आने जाने वाली 35 ट्रेनें कैंसिल की हैं, बुदनी के पास तीसरी रेल लाइन के लिए लिया ब्लॉक, कुछ ट्रेनें चलेंगी बदले हुए रूट से जो भोपाल नहीं आएंगी

भोपालNov 24, 2023 / 01:05 am

सुनील मिश्रा

train_bhopal.png

भोपाल रेल मंडल से गुजरनेवाली करीब एक दर्जन ट्रेनें अगले सप्ताह के लिए रद्द

ट्रेनों के बड़ी संख्या में कैंसिल होने की वजह से रेलवे यात्रियों को बीच अफरा तफरी के हालात बने हुए हैं। रेलवे ने नवंबर दिसंबर और जनवरी के महीने में कुल मिलाकर अब तक 150 ट्रेनों को निरस्त और डायवर्ट कर दिया है। मथुरा, प्रयागराज और बुधनी रेलवे स्टेशन के पास चल रहे निर्माण कार्य के चलते ट्रेनें निरस्त की गई हैं। गुरुवार को शेड्यूल जारी कर रेलवे ने पंचवेली, भगत की कोठी, डॉ. अंबेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस समेत कुल 35 ट्रेनें कैंसिल की हैं। रेलवे के अनुसार, भोपाल मंडल के भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बुदनी-बरखेड़ा (घाट सेक्शन) के मध्य तीसरी लाइन चालू करने के संबंध में 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक (कुल 13 दिन) तक बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर प्री-नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है।
ये ट्रेनें कैंसिल रहेंगी
गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 फरवरी तक।

गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक।

गाड़ी संख्या 12923 डॉ. अंबेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस 5 दिसंबर को और गाड़ी संख्या 12924 नागपुर-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 6 दिसंबर को।
गाड़ी संख्या 12153 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रानी कमलापति एक्सप्रेस 7 दिसंबर को और गाड़ी संख्या 12154 रानी कमलापति-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 8 दिसंबर को कैंसिल रहेगी।

गाड़ी संख्या 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 7 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 9 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22175 नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस 7 दिसंबर को और गाड़ी संख्या 22176 जयपुर-नागपुर एक्सप्रेस 8 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 12161 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आगरा कैंट एक्सप्रेस 8 दिसंबर को और गाड़ी संख्या 12162 आगरा कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 9 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 01431 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल 8 दिसंबर को और गाड़ी संख्या 01432 गोरखपुर-एक्सप्रेस स्पेशल 9 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया एक्सप्रेस स्पेशल 6 दिसंबर और 8 दिसंबर को तथा गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर एक्सप्रेस स्पेशल 8 और 10 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल 7 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल 9 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 14624 फिरोजपुर छावनी जंक्शन-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक और गाड़ी संख्या 14623 सिवनी-फिरोजपुर छावनी जंक्शन पातालकोट एक्सप्रेस 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22404 नई दिल्ली-पांडिचेरी एक्सप्रेस 26 नवंबर एवं 3 दिसंबर को तथा गाड़ी संख्या 22403 पांडिचेरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 29 नवंबर एवं 6 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 12410 हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस 6-7 दिसंबर को तथा गाड़ी संख्या 12409 रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 8-9 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12720 हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस 27 नवंबर, 29 नवंबर, 4 दिसंबर और 6 दिसंबर को तथा गाड़ी संख्या 12719 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस 29 नवंबर, 1 दिसंबर, 6 दिसंबर और 8 दिसंबर को कैंसिल रहेगी।

गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस 2 दिसंबर को तथा गाड़ी संख्या 17019 हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस 5 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 02575 हैदराबाद-गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल 1 दिसंबर एवं 8 दिसंबर को तथा गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल 3 दिसंबर-10 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 05303 गोरखपुर-महबूबनगर एक्सप्रेस 2 और 9 दिसंबर को तथा गाड़ी संख्या 15304 महबूबनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस 4 और 11 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 7-8 दिसंबर और गाड़ी संख्या 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 8-9 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 16031 चेन्नई-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 6-7 दिसंबर को तथा गाड़ी संख्या 16032 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई एक्सप्रेस 8-9 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 16093 चेन्नई-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 5 दिसंबर को तथा गाड़ी संख्या 16094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नई एक्सप्रेस 7 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 12687 मदुरै-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 6 दिसंबर को तथा गाड़ी संख्या 12688 चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस 11 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22631 मदुरै-बीकानेर एक्सप्रेस 7 दिसंबर को तथा गाड़ी संख्या 22632 बीकानेर- मदुरै एक्सप्रेस 10 दिसंबर को निरस्त रहेगी।


गाड़ी संख्या 04121 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 30 नवंबर, 7 दिसंबर को तथा गाड़ी संख्या 04122 सिकंदराबाद-सूबेदारगंज एक्सप्रेस 2 दिसंबर-9 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल 6 दिसंबर को तथा गाड़ी संख्या 01921 पुणे-विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस 7 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 09715 हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस 2 दिसंबर को तथा गाड़ी संख्या 09716 तिरुपति-हिसार एक्सप्रेस 5 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 20481 भगत की कोठी-तिरुच्चिरापल्ली हमसफर एक्सप्रेस 29 नवंबर एवं 6 दिसंबर को तथा गाड़ी संख्या 20482 तिरुच्चिरापल्ली-भगत की कोठी हमसफर एक्सप्रेस 2 दिसंबर एवं 9 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 6, 7 और 8 दिसंबर को तथा गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 8, 9 और 10 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22187/22188 रानी कमलापति-अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस 7 से 9 दिसंबर तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल 7 दिसंबर को तथा गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस 10 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक तथा गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 11601/11602 बीना-कटनी-बीना मेमू स्पेशल 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 00638 ओखला- बेंगलुरु (पार्सल) एक्सप्रेस 6 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 00653/00654 रोयापुरम-पटेल नगर-रोयापुरम (पार्सल) एक्सप्रेस 6 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 00629 यशवंतपुर-तुगलकाबाद (पार्सल) एक्सप्रेस 5 दिसंबर को तथा गाड़ी संख्या 00630 तुगलकाबाद-यशवंतपुर (पार्सल) एक्सप्रेस 9 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्यस 00761 रेनिगुंटा-हजरत निजामुद्दीन (पार्सल) एक्सप्रेस 6 दिसंबर को तथा गाड़ी संख्या 00762 हजरत निजामुद्दीन-रेनिगुंटा (पार्सल) एक्सप्रेस 8 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
————-

यह ट्रेन डायवर्ट रहेंगी

गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक एवं गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक दुर्ग-इटारसी-दुर्ग के मध्य चलेगी तथा इटारसी-भोपाल-इटारसी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस 28, 29 एवं 30 नवंबर और 2, 3, 5, 6, 7 और 9 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा-बीना-भोपाल होकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 11463 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 28, 29 एवं 30 नवंबर तथा 1, 3, 5, 6, 7 एवं 8 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल होकर गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस 7 से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा-बीना-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस 7 से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बीना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आनंद-छायापुरी-नागदा-संत हिरदारामनगर-निशातपुरा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा-संत हिरदारामनगर-नागदा-छायापुरी-आनंद होते हुए गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 19435 अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस 30 नवंबर एवं 7 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आनंद-छायापुरी-नागदा-संत हिरदारामनगर-निशातपुरा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 19436 आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस 2 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-छायापुरी-आनंद होते हुए गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 29 नवंबर एवं 6 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भीमसेन-ओहन-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 30 नवंबर एवं 7 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-ओहन-भीमसेन होते हुए गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 28 नवंबर एवं 5 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-ओहन-भीमसेन होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 11408 लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस 30 नवंबर एवं 7 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भीमसेन-ओहन-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-ओहन-भीमसेन होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भीमसेन-ओहन-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 12943 वलसाड-कानपुर एक्सप्रेस 6 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-ओहन-भीमसेन होते हुए गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 12944 कानपुर-वलसाड एक्सप्रेस 8 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भीमसेन-ओहन-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

Hindi News/ Bhopal / ट्रेन से यात्रा प्लान कर रहे हैं तो जान लीजिए कौन सी गाडियां हैं निरस्त

ट्रेंडिंग वीडियो