scriptमध्य प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 4 IAS और 7 IPS अफसरों के हुए तबादले | 4 IAS and 7 IPS officers transferred in madhya pradesh | Patrika News
भोपाल

मध्य प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 4 IAS और 7 IPS अफसरों के हुए तबादले

प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। इसी कड़ी में वल्लभ भवन से प्रदेश के 4 आईएएस और 7 आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की लिस्ट जारी की गई है।

भोपालMay 15, 2022 / 04:07 pm

Faiz

News

मध्य प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 4 IAS और 7 IPS अफसरों के हुए तबादले

भोपाल. मध्य प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। इसी कड़ी में वल्लभ भवन से प्रदेश के 4 आईएएस और 7 आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की लिस्ट जारी की गई है। इसमें सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से IAS रेंज के 4 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है, जबकि गृह विभाग की ओर से 7 IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है।

शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किये हैं। इस आदेश में 4 आईएएस अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। वहीं, गृह विभाग ने पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किये हैं। वल्लभ भवन से जारी आदेश में आईपीएस स्तर के 7 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है।

 

यह भी पढ़ें- भाभी की शिकायत पर गिरफ्तार युवक ने पुलिस कस्टडी में लगाई थी फांसी, अब पुलिस पर गिरी गाज


एक्शन मोड में सरकार

बता दें कि, शनिवार को गुना के आरोन में शिकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद सरकार एक्शन मोड में आ गई। खरगोन हिंसा के एक महीने बाद एसपी, कलेक्टर सहित अन्य अफसरों पर भी गाज गिरी। खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी को पीएचक्यू बुला लिया गया है, वहीं यहां के कलेक्टर अनुग्रह पी को मध्य प्रदेश से बाहर दिल्ली में पदस्थापना दी गई है। इन्हें एमपी भवन में ओएसडी बनाया गया है। इसी तरह सिवनी के सेमरिया गांव में दो आदिवासियों के साथ हुई मॉबलिंचिंग मामले में एसपी कुमार प्रतीक समेत कुरई थाना और बादलपार चौकी स्टाफ को हटा दिया गया है।


इन IAS अफसरों के हुए तबादले

 

दूल्हे के हर्ष फायर का वीडियो वायरल, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8at6mb
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो