script6 एकड़ में रोपे 75 दुर्लभ प्रजाति के पौधे, बनेंगी कैंसर की दवाएं, रिसर्च लैब तैयार | 75 rare species of plants planted in 6 acres | Patrika News
भोपाल

6 एकड़ में रोपे 75 दुर्लभ प्रजाति के पौधे, बनेंगी कैंसर की दवाएं, रिसर्च लैब तैयार

कलियासोत पहाड़ी पर 15 एकड़ में डेढ़ करोड़ रुपए से आकार ले रहा आधुनिक हर्बल गार्डन

भोपालDec 12, 2023 / 07:04 pm

jitendra yadav

कलियासोत पहाड़ी पर 15 एकड़ में डेढ़ करोड़ रुपए से आकार ले रहा आधुनिक हर्बल गार्डन

6 एकड़ में रोपे 75 दुर्लभ प्रजाति के पौधे, बनेंगी कैंसर की दवाएं, रिसर्च लैब तैयार

भोपाल. गंभीर मर्ज होने पर आम आदमी को एलोपैथिक दवाएं ही लास्ट विकल्प के रूप में नजर आती हैं। आने वाले समय में इस नजरिए में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। कलियासोत पहाड़ी पर 15 एकड़ में आधुनिक हर्बल गार्डन आकार ले रहा है। पहले चरण में 6 एकड़ में 75 प्रजाति के दुर्लभ औषधीय पौधे लगाए गए हैं। इसके नजदीक ही राष्ट्रीय स्तर की सेंट्रल रिसर्च लैब पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद कॉलेज में शुरू होने जा रही है। इन दोनों प्रोजेक्ट के जरिए कैंसर से लेकर अन्य गंभीर मर्ज के लिए कारगर औषधी तैयार की जाएगी।
औषधीय पौधों के लिए भोपाल का वातावरण अनुकूल
फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री में प्रयोग होने वाली 50 फीसदी औषधियों के पौधे लगाने के लिए मध्यप्रदेश में अनुकूल वातावरण है। इसके बीच में भोपाल स्थित है। जहां कलियासोत पहाड़ी पर पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद संस्थान स्थित है। जो इसे औषधी पौधों को उगाने का सबसे बेहतर विकल्प बनाती है।
लैब में रिसर्च कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। 15 एकड़ में प्रदेश का सबसे बड़ा हर्बल गार्डन तैयार हो रहा है।
– डॉ. उमेश शुक्ला, प्रचार्य, पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद कॉलेज

Hindi News/ Bhopal / 6 एकड़ में रोपे 75 दुर्लभ प्रजाति के पौधे, बनेंगी कैंसर की दवाएं, रिसर्च लैब तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो