भोपाल की लिंक रोड नंबर-2 पर हादसा:100 की स्पीड से आई कार 5 फीट उछलकर दूसरी कार के बोनट पर चढ़ी
भोपालPublished: Oct 10, 2023 09:25:30 pm
मंगलवार सुबह लिंक रोड नंबर 2 स्थित तुलसी टॉवर चौराहे पर तेज रफ्तार कारों की भिड़ंत हो गई। कारों की टक्टर इतनी तेज थी कि एक कार करीब पांच फीट उछलकर दूसरी कार के बोनट पर चढ़ गई। हादसे में कार चला रहा युवक घायल हुआ है।


झालावाड़ पुलिस की कार का मंडाना में एक्सीडेंट दो पुलिस कर्मीं घायल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवाजी नगर स्थित लिंक रोड नंबर दो पर तुलसी टॉवर चौराहे पर दो कारों की भिड़ंत हो गई। दोनों कारें इतनी जोर से टकराईं कि एक कार कारीब पांच फीट तक पीछे से उछली और दूसरी कार के ऊपर चढ़ गई। हादसे में कार चला रहा युवक राजेश दीक्षित घायल है। नर्मदा अस्पताल उसका इलाज चल रहा है। राजेश वन विहार नेशनल पार्क में डेटा ऑपरेटर है। वह सुबह अपनी कार से होटल पलाश के लिए निकले थे।