भोपालPublished: Nov 30, 2021 09:40:56 am
Manish Gite
वैक्सीन को लेकर अलर्ट मोड में है सरकार, ग्वालियर और इंदौर में शुरू हुआ वैक्सीन नहीं लगवाने वालों पर एक्शन...।
भोपाल। कोरोना का दक्षिण अफ्रीका वैरिएंट और तीसरी लहर के खतरे को देख प्रदेश में सरकार अलर्ट हो गई है। इसी के साथ सख्ती भी शुरू हो गई है। ग्वालियर में अब सरकारी दफ्तर में तभी प्रवेश मिलेगा जब दूसरा डोज का सर्टिफिकेट दिखाया जाएगा। इसके अलावा इंदौर में भी दूसरा डोज नहीं लगवाने वालों पर कड़ा एक्शन लिया गया है। कई दफ्तर और दुकानों को प्रशासन ने सील कर दिया है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार अब वैक्सीनेशन नहीं कराने वालों पर कड़े एक्शन के मूड में है। इससे पहले भी सिंगरौली में वैक्सीन नहीं लगाने वालों पर एफआइआर कराने के भी आदेश दिए गए थे।