scriptदेश के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान में मिलता है 2 लाख से अधिक वेतन, जानें कैसे करें तैयारी | aiims recruitment 2018 Latest Notifications Apply Online | Patrika News
भोपाल

देश के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान में मिलता है 2 लाख से अधिक वेतन, जानें कैसे करें तैयारी

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स भोपाल भर्ती 2018) ने 171 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इससे पहले एम्स ने 700 पदों पर भर्ती निकाली …।

भोपालApr 07, 2018 / 05:17 pm

Manish Gite

aiims recruitment 2018 apply online

aiims recruitment 2018 apply online


भोपाल। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स भोपाल भर्ती 2018) ने 171 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इससे पहले एम्स ? ने 700 पदों पर भर्ती निकाली थी, जिस पर इंटरव्यू चल रहे हैं। AIIMS BHOPAL में होने जा रही इस भर्ती की अंतिम तिथि 3 मई 2018 है। इसके आवेदन एम्स भोपाल की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। सभी चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग एम्स भोपाल में होगी।
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स भोपाल भर्ती 2018) भोपाल ने 171 कार्यालय सहायक, स्टोर कीपर और विभिन्न रिक्तियों के पदों के लिए सीधी भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं।

इस लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें

सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं फोनः
helpdesk no 18002660793

कार्यालय सहायक: 25 पद
वेतनमान: 9300-34800
ग्रेड वेतन: 4,200

स्टोर कीपर: 14 पद
वेतनमान: 9300-34800
ग्रेड वेतन: 4200

रेडियोग्राफिक तकनीशियन ग्रेड-1: 15 पद
वेतनमान: 9300-34800
ग्रेड वेतन: 4,200
जूनियर इंजीनियर (सिविल): 06 पद
वेतनमान: 9300-34800
ग्रेड वेतन: 4200

यह है शैक्षिक योग्यता
-कार्यालय सहायक के पद लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से डिग्री।
-स्टोर कीपर पद के लिए भौतिक प्रबंधन में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्था और स्नातकोत्तर उपाधिय/ डिप्लोमा/डिग्री।
-रेडियोग्राफिक तकनीशियन के पद के लिए बीएससी (ऑनर्स।) -रेडियोग्राफी या डिप्लोमा इन रेडियोग्राफी में 2 साल के अनुभव के साथ एक मान्यता प्राप्त संस्थान से।
-जूनियर इंजीनियर (सिविल) के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक जरूरी है।
यह है आयु सीमा
-कार्यालय सहायक पदों के लिए 21 से 30 साल उम्र होना जरूरी है।
-स्टोर कीपर पद के लिए 18 से 35 साल होना अनिवार्य है।
-रेडियोग्राफिक तकनीशियन पद के लिए 21 से 35 साल अनिवार्य किया गया है।
-जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों के लिए 18 से 30 साल उम्र रखी गई है।
यहां देखें विज्ञापन-1
यहां देखें विज्ञापन-2

शुरू हो गए रजिस्ट्रेशन
एम्स भोपाल में निकली भर्तियों के लिए चार अप्रैल 2018 से ऑनलाइन भर्ती शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तारीख तीन मई 2018 रखी गई है। जबकि प्रिंटआउट के लिए अंतिम तिथि 18 मई 2018 है।
यहां करें ऑनलाइन आवेदन

कंसलटेंट प्रोफेसरों की भर्ती, वेतन दो लाख रुपए
इसके अलावा एम्स में रिटायर प्रोफेसर (कंसलटेंट) की भी भर्ती की जा रही है। इन्हें दो लाख से दो लाख 20 हजार तक मानदेय मिलेगा। इसके लिए 23 अप्रेल तक आवेदन मंगाए गए हैं। इसमें प्रोफेसर (कंसलटेंट) के साथ ही एडिशनल प्रोफेसर (कंसलटेंट) की भी भर्ती हो रही है। अलग-अलग फेकेल्टी में अलग-अलग प्रोफेसरों से आवेदन मंगाए गए हैं।
प्रोफेसर कंसलटेंट
अनारक्षित 12
ओबीसी 04
एससी 04
एसटी 00
कुल 20

एडिशनल प्रोफेसर कंसलटेंट
आनारक्षित 13
ओबीसी 03
एससी 03
एसटी 00
कुल 19

यहां देखें विस्तृत विज्ञापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो