scriptमहाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के लिए नई फ्लाइट 28 से, शुरू हुई बुकिंग | air india and indigo airlines flight booking | Patrika News
भोपाल

महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के लिए नई फ्लाइट 28 से, शुरू हुई बुकिंग

भोपाल से पुणे, आगरा और प्रयागराज के लिए भी उड़ान भरेंगे विमान…।

भोपालMar 22, 2021 / 05:54 pm

Manish Gite

indigo.jpg

Indigo start direct flight to indour and lucknow

भोपाल। कोरोनाकाल में बंद पड़ी अब उड़ानों को भी धीरे-धीरे शुरू करने की तैयारी है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल एक बार फिर पुणे के साथ आगरा और प्रयागराज से भी कनेक्ट हो गया है। 28 मार्च से इन शहरों के लिए फ्लाइट पहली उड़ान भरने वाली है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है।

 

एयर इंडिया ने भोपाल-दिल्ली फ्लाइट ( bhopal delhi flight ) को पुणे से जोड़ने का फैसला किया है। कोरोना संकट में एयर इंडिया ने पिछले साल पुणे की उड़ान बंद कर दी थी। इस फ्लाइट को पुणे से जोड़ने पर दिल्ली आने-जाने वालों को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन भोपाल ( raja bhoj international airport ) से पुणे की सीधी फ्लाइट जरूर उपलब्ध हो जाएगी। यह उड़ान सप्ताह में चार दिन मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को उड़ान भरेगी शुरूआत 28 मार्च से होगी। इसके साथ ही 29 मार्च से ही मुंबई तक नई मॉर्निंग उड़ान भी शुरू हो जाएगी।

 

इंडिगो की तीन नई उड़ान

इंडिगो एयरलाइन्स ( IndiGo Airlines ) ने भी उत्तर प्रदेश के आगरा ( bhopal to agra flight ) और प्रयागराज ( bhopal to prayagraj flight ) तक सीधी उड़ान चलाने का निर्णय लिया है। जो 28 मार्च से शुरू हो रही है। यह उड़ान भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट ( raja bhoj airport ) से उड़ान भरेगी। इसकी बुकिंग ( flight booking ) शरू हो गई है। बेंगलुरू तक इंडिगो की दो उड़ानें चल रही हैं। जबकि यात्रियों को शाम की बेंगलुरु विमान सेवा ( bhopal to bangalore flight ) पहले की तरह मिलती रहेगी। तीन मई से स्थायी शेड्यूल लागू होगा। इंडिगो ने दोनों उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी है। इस हवाई मार्ग पर 72 सीटों वाला एटीआर विमान ( atr 72 indigo ) चलाया जाएगा। दोनों शहरों तक किराया ढाई से चार हजार रुपये के बीच होगा। अग्रिम बुकिंग कराने वालों को कम किराये में सीट मिल सकती है।

 

(उड़ान संचालन सोम, मंगल, बुध, गुरु, शनिवार को।)

Home / Bhopal / महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के लिए नई फ्लाइट 28 से, शुरू हुई बुकिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो