scriptप्रदेश के 20 पुलिस अधिकारियों को राष्‍ट्रपति पदक देने की घोषणा, डीजीपी ने दी बधाई | Announcement of President's medal to 20 police officers of the MP | Patrika News
भोपाल

प्रदेश के 20 पुलिस अधिकारियों को राष्‍ट्रपति पदक देने की घोषणा, डीजीपी ने दी बधाई

DGP विवेक जौहरी ने इन सभी अधिकारी व कर्मचारियों को पदक मिलने की घोषणा होने पर हार्दिक बधाई दी है।

भोपालAug 15, 2020 / 08:15 am

Pawan Tiwari

प्रदेश के 20 पुलिस अधिकारियों को राष्‍ट्रपति पदक देने की घोषणा, डीजीपी ने दी बधाई

प्रदेश के 20 पुलिस अधिकारियों को राष्‍ट्रपति पदक देने की घोषणा, डीजीपी ने दी बधाई

भोपाल. मध्‍यप्रदेश पुलिस के कर्तव्‍यनिष्‍ठ 20 अधिकारी व कर्मचारियों को विशिष्‍ट तथा सराहनीय सेवा के लिए वर्ष 2020 के राष्‍ट्रपति पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है। पु‍लिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने इन सभी अधिकारी व कर्मचारियों को पदक मिलने की घोषणा होने पर हार्दिक बधाई दी है।
पदकों का वितरण अगले साल के स्‍वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्‍त 2021 को किया जाएगा। राष्‍ट्रपति का विशिष्‍ट सेवा पदक अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) एवं निदेशक मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी भौंरी अनुराधा शंकर, निरीक्षक वरिष्‍ठ ग्रंथालय (लाइब्रेरीयन) पुलिस मुख्‍यालय भोपाल डॉ. फरीद वज़मी, निरीक्षक (एम) स्‍टेनो पुलिस मुख्‍यालय भोपाल राकेश मोहन दिक्षित, निरीक्षक (एम) स्‍टेनो पुलिस मुख्‍यालय भोपाल भरत कुमार भावसर को देने की घोषणा की गई है।
सराहनीय सेवा के लिए राष्‍ट्रपति का पुलिस पदक उप पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्‍यालय भोपाल आरआरएस परिहार, उप सेनानी 23वीं वाहिनी भोपाल शानू अफताब अली, पुलिस अधीक्षक रेडियो ट्रेनिंग स्‍कूल इंदौर संतोष कोरी, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्‍स इंदौर दिलीप कुमार सोनी, इंस्‍पेक्‍टर (एफपी) पुलिस मुख्‍यालय भोपाल दीपक कदम, प्रधान आरक्षक 7वीं वाहिनी भोपाल सीताराम तिवारी, प्रधान आरक्षक थाना पाबई पन्‍ना प्‍यारे गर्ग, प्रधान आरक्षक पीएस क्राइम ब्रांच भोपाल राजकुमार गौतम, आरक्षक 7वीं वाहिनी भोपाल मंगल सिंह यादव, आरक्षक 25वीं वाहिनी भोपाल राजेश कुमार पांण्‍डे, आरक्षक प्रशासन शाखा पुलिस मुख्‍यालय भोपाल रवि नरेश मिश्रा, सूबेदार (एम) पुलिस मुख्‍यालय भोपाल सुनील कुमार तिवारी, सूबेदार (एम) पुलिस मुख्‍यालय भोपाल बलराम सिंह राजपूत, इंस्‍पेक्‍टर (एम) होशंगाबाद रामराज गुप्‍ता, इंस्‍पेक्‍टर (एम) ईओडब्‍ल्‍यू भोपाल राजीव चौधरी तथा उप निरीक्षक (एम) ईओडब्‍ल्‍यू भोपाल अनिल कुमार निगम को दिया जाएगा। अगले साल 15 अगस्‍त को इन सभी को अलंकरण समारोह में ये पदक सौंपे जाएंगे।

Home / Bhopal / प्रदेश के 20 पुलिस अधिकारियों को राष्‍ट्रपति पदक देने की घोषणा, डीजीपी ने दी बधाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो