script30 जून से फिर चलेगी बंद हुई ये ट्रेन, स्पेशल ट्रेन की भी हुई घोषणा | Bhopal-Bina-Bhopal MEMU train will run again from 30 June | Patrika News
भोपाल

30 जून से फिर चलेगी बंद हुई ये ट्रेन, स्पेशल ट्रेन की भी हुई घोषणा

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन ने लिया फैसला

भोपालJun 27, 2022 / 01:38 pm

Ashtha Awasthi

train.jpg

Bhopal-Bina-Bhopal MEMU

भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल-बीना-भोपाल मेमू ट्रेन की सेवा 30 जून से आगामी सूचना तक के लिए बहाल की जा रही है। इसके अलावा गुरु पूर्णिमा पर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे ने अपील की है कि यात्री यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। ये ट्रेन भोपाल स्टेशन से 2.20 बजे प्रस्थान कर, 2.52 बजे सांची, 3.04 बजे विदिशा, 3.25 बजे गुलाबगंज, 3.48 बजे गंजबासौदा , 4.18 बजे मंडीबामोरा, 05 बजे बीना स्टेशन पहुंचेगी। इसी क्रम में वापसी के लिए बीना स्टेशन से 11.15 बजे प्रस्थान कर, 11.32 बजे मंडीबामोरा , 11.56 गंजबासौदा, 12.12 बजे गुलाबगंज , 12.30 बजे विदिशा, 12.42 बजे सांची और 1.40 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।

नई दिल्ली-अशोकनगर स्पेशल ट्रेन

● गाड़ी 00432 नई दिल्ली-अशोक नगर स्पेशल ट्रेन 30 जून को नई दिल्ली स्टेशन से रात 12.10 बजे प्रस्थान कर, 12.40 बजे फरीदाबाद, , 5.40 बजे ग्वालियर, , 10.20 बजे बीना, अगले दिन सुबह 05 बजे अशोकनगर स्टेशन पहुंचेगी।

निरस्त की जाने वाली गाड़ियां

● गाड़ी 19811/19812 कोटा-इटावा-कोटा एक्सप्रेस 28 जून एवं 29 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।

● गाड़ी 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल होकर तथा 28-29 जून को प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली संख्या 14814 परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-संत हिरदाराम नगर-नागदा-कोटा होकर चलेंगी।

● 28 से 30 जून तक (तीन दिन) अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11603/11604 कोटा-बीना-कोटा मेमू ट्रेन कोटा-सालपुरा-कोटा के मध्य चलेगी तथा सालपुरा-बीना-सालपुरा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

लिंक पर क्लिक करके मिलेगी जानकारी
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक बार फिर बेडरोल की सुविधा शुरू कर दिया है। रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद विभिन्न मंडल में बेडरोल मिलना शुरू हो गए हैं, लेकिन ट्रेन में यात्रा कर रहे कई यात्री अब भी बेडरोल न मिलने की शिकायत कर रहे हैं। ऐसे में रेलवे ने यात्री सुविधा को देखते हुए बेडरोल सुविधा की जानकारी के लिए एक तरीका निकाला है। इसके लिए रेलवे ने एक लिंक जारी किया है। जिस पर ट्रेन नंबर डालते ही आपको यह जानकारी मिल जाएगी कि उक्त ट्रेन में बेडरोल सुविधा है कि नहीं। कोरोना काल में बेडरोल की सुविधा बंद करने से यात्री काफी हो चुके हैं। इस कार्यकाल में यात्री स्वयं ही अपने घरों से बेडरोल लेकर आ जा रहे थे। इसके चलते सर्दी के दिनों में कंबल तक यात्री लेकर ट्रेनों में चले, लेकिन अब कोरोना लगभग खत्म होते ही रेलवे ने इस सुविधा को बहाल कर दिया है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8bzkw0

Home / Bhopal / 30 जून से फिर चलेगी बंद हुई ये ट्रेन, स्पेशल ट्रेन की भी हुई घोषणा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो