scriptपति की मौत के बाद जमीन कब्जाने की नियत से नगालैंड से भोपाल छोड़ गया जेठ | Bhopal leaves Nagaland leave to pregnant | Patrika News
भोपाल

पति की मौत के बाद जमीन कब्जाने की नियत से नगालैंड से भोपाल छोड़ गया जेठ

आठ महीने की गर्भवती महिला दो बच्चों के साथ सुबह बैठकर रो रही थी

भोपालAug 26, 2018 / 08:33 am

Bhalendra Malhotra

news

पति की मौत के बाद जमीन कब्जाने की नियत से नगालैंड से भोपाल छोड़ गया जेठ

भोपाल. पति की मौत के बाद जेठ ने जमीन कब्जाने की नियत से एक जेठ अपनी बहू को भोपाल में छोड़ गया। बहू आठ महीने की गर्भवती थी। सुबह वो दो बच्चों के साथ रो रही थी। इस दौरान डायल-100 की वहां पर नजर पड़ गई। पुलिस ने महिला से बात की और चंदा इक_ा कर उसे नागालैंड भेजा गया। शुक्रवार सुबह 7:30 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में एक कॉलर द्वारा सूचना दी गई कि जिला भोपाल थाना शाहजहानाबाद क्षेत्र मे नूरमहल रोड के पास एक गर्भवती महिला अपने 2 बच्चों के साथ बैठी है,उसकी भाषा समझ मे नहीं आ रही है।
राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम के द्वारा सूचना मिलते ही तत्काल थाना शाहजहानाबाद एवं पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल को सूचित करते हुए डायल 100-वाहन (एफ.आर.व्ही.) भेजा गया जिनके व्दारा मौके पर पहुँचकर महिला से उसके बारे मे जानकारी प्राप्त की । एफ़आरवी स्टाफ हरी सिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार थाना छंगवाबस्ती कोहिमा (नागालैंड) निवासी 35 वर्षीय गर्भवती महिला रीता शर्मा पत्नी सोनू शर्मा अपने 2 बच्चों के साथ नूरमहल रोड के पास चांद स्वीट्स के पास बैठी थी। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसके पति की मौत हो गई। उसके जेठ ने उसे भोपाल में छोड़ दिया।
जवानों ने चंदा इक_ा कर महिला को भेजा नागालैंड

डायल 100-वाहन एफआरव्ही पुलिस स्टाफ द्वारा महिला तथा बच्चों को अपने साथ लेकर जीआरपी थाना भोपाल पहुंचे। एफ़आरवी स्टाफ द्वारा थाना प्रभारी छंगवाबस्ती कोहिमा (नागालैंड) से बात करके महिला के बारे मे जानकारी दी गयी , तथा आपस मे सहयोग राशि इक_ा कर 1000 रुपये महिला को उपलब्ध कराए गए। जीआरपी थाना प्रभारी द्वारा महिला तथा उसके बच्चों के लिए डिब्रूगढ़ तक जाने के लिए रेलवे पास दिलवाया तथा सुरक्षित महिला को रवाना किया गया । डायल 100 स्टाफ की तत्परता तथा प्रयासों के कारण महिला को सुरक्षा तथा सहायता मिली।
एटीएम पर रखा पर्स चोरी
हबीबगंज थाना क्षेत्र में एटीएम के ऊपर रखा एक व्यक्ति का पर्स चोरी हो गया । पर्स में करीब 3 हजार रुपए सहित अन्य दस्तावेज रखे थे। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार मुकेश गुप्ता व्यापारी हैं।
शुक्रवार को वे साईं बोर्ड 11 नंबर स्टॉप के पास एटीएम से रुपए निकालने गए। वहां पर उन्होंने रुपए निकालते समय अपना पर्स एटीएम के उपर रख दिया। रुपए निकालने के बाद जब उनकी नजर एटीएम पर पड़ी तो देखा कि पर्स गायब था। उन्होंने आस-पास देखा लेकिन कोई नहीं दिखा। पर्स में तीन हजार रुपए, लायसेंस और अन्य दस्तावेज रखे थे। युवक तत्काल हबीबगंज थाने पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। हबीबगंज थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो