राजेश के मुताबिक ऑपरेशन थियेटर में ले जाने के बाद डॉक्टर ने ब्लड मंगवाया। थोड़ी देर बाद फिर इंजेक्शन, ब्लड और दवाएं मंगवाई। इसके बावजूद डॉक्टर बच्चे को नहीं मचा पाए। जब परिजनों ने डॉक्टर से कहा कि वे आरती से मिलना चाहते हैं तो डॉक्टर ने उन्हें नहीं मिलने दिया। काफी देर बाद जब परिजनों ने नाराजगी जताई तो आरती का काफी ब्लड बह चुका था, इसलिए उसे भी नहीं बचाया जा सका। आरती की मौत की खबर से नाराज परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा मचाना शुरू कर दिया। उन्होंने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना खजूरी ने मामला दर्ज करने के लिए शिकायती आवेदन दिया है। मृतक महिला के पति राजेश वर्मा प्राइवेट नौकरी करते हैं।