30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिरायु में गर्भवती महिला व बच्चे की मौत, परिजनों का हंगामा

भोपाल। बैरागढ़ स्थित चिरायु अस्पताल में एक दिन पहले चेकअप के लिए आए गर्भवती महिला की मंगलवार सुबह मौत हो गई। डिलीवरी के दौरान डॉक्टर उसके बच्चे को भी नहीं बचा पाए। इसे लेकर महिला के परिजनों ने जूनियर डॉक्टर्स पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और अस्पताल में जमकर हंगामा किया।  जानकारी के […]

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anwar Khan

Dec 22, 2015


भोपाल। बैरागढ़ स्थित चिरायु अस्पताल में एक दिन पहले चेकअप के लिए आए गर्भवती महिला की मंगलवार सुबह मौत हो गई। डिलीवरी के दौरान डॉक्टर उसके बच्चे को भी नहीं बचा पाए। इसे लेकर महिला के परिजनों ने जूनियर डॉक्टर्स पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

जानकारी के मुताबिक लालघाटी स्थित दाता कालोनी डी- 59 निवासी राजेश वर्मा ने अपनी पत्नी आरती (32 वर्ष) को डिलेवरी के लिए सोमवार को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया था। आरती का चेकअप करने के बाद डॉक्टर ने कहा था कि उसे नार्मल डिलेवरी हो जाएगी। भर्ती होने के कुछ देर बाद ही डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन दिया। इंजेक्शन के बाद से ही आरती को तेज दर्द उठा, जिसके चलते उसे तत्काल ऑपरेशन थियेटर में ले गए।

ब्लड मंगवाया, दवाई मंगवाई
राजेश के मुताबिक ऑपरेशन थियेटर में ले जाने के बाद डॉक्टर ने ब्लड मंगवाया। थोड़ी देर बाद फिर इंजेक्शन, ब्लड और दवाएं मंगवाई। इसके बावजूद डॉक्टर बच्चे को नहीं मचा पाए। जब परिजनों ने डॉक्टर से कहा कि वे आरती से मिलना चाहते हैं तो डॉक्टर ने उन्हें नहीं मिलने दिया। काफी देर बाद जब परिजनों ने नाराजगी जताई तो आरती का काफी ब्लड बह चुका था, इसलिए उसे भी नहीं बचाया जा सका। आरती की मौत की खबर से नाराज परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा मचाना शुरू कर दिया। उन्होंने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना खजूरी ने मामला दर्ज करने के लिए शिकायती आवेदन दिया है। मृतक महिला के पति राजेश वर्मा प्राइवेट नौकरी करते हैं।

ये भी पढ़ें

image