scriptफिसड्डी साबित हुआ भोपाल, वोटिंग में 50 वें स्थान पर | Bhopal proved to be a laggard, ranked 50th in voting | Patrika News
भोपाल

फिसड्डी साबित हुआ भोपाल, वोटिंग में 50 वें स्थान पर

भोपाल के 96 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। सात सीटों पर करीब 66.59 फीसदी मतदान हुआ

भोपालNov 18, 2023 / 01:30 am

Mahendra Pratap

vote.jpg
भोपाल. भोपाल के 96 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। जिले की सात सीटों पर करीब 66.59 फीसदी मतदान हुआ। सबसे अधिक बैरसिया में 72.67 प्रतिशत तो सबसे कम दक्षिण-पश्चिम में 53.2 फीसदी मतदान हुआ।
शाम तक लंबी कतारें
हुजूर, बैरसिया और गोविंदपुरा के वोटरों में सुबह सात बजे से ही मतदान के प्रति गजब का उत्साह दिखा। बैरसिया और हुजूर के ग्रामीण क्षेत्रों मेें सुबह से ही बूथों पर लंबी कतारें लग गयीं। जो शाम तक देखी गईं। यहां कई बूथों पर वोटरों को छांव से बचाने के लिए डबल टेंट की व्यवस्था करनी पड़ी।
ईवीएम स्लो चलने की शिकायत
मॉक पोल खत्म होने के बाद सुबह नौ बजे आए पहले मतदान प्रतिशत परिणाम में हुजूर में 21971 वोटर ने मतदान किया। गोविंदपुरा दूसरे नंबर पर रहा। जहां 13480 वोट और बैरसिया 12989 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहा। सबसे कम वोटिंग मध्य में हुई। नरेला और उत्तर में 10 और 11 हजार वोट डाले गए। इस दौरान कई प्रत्याशियों ने निर्वाचन आयोग में ईवीएम के स्लो चलने की शिकायतें कीं।
ऐसे घटता-बढ़ता रहा मतदान
समय-9 से 11 के बीच
हुजूर टॉप पर, नरेला ने लगाया जोर
हुजूर में कतारें लगी रहीं। 81463 ने मतदान किया जो 22 फीसदी था। नरेला में तब तक 42945 ने वोट पड़े। मतदान प्रतिशत 12 से ऊपर रहा। गोविंदपुरा में 14 फीसदी वोटिंग के साथ 57767 ने वोट डाले। उत्तर में 38501 ने मतदान किया जो 15.69 फीसदी रहा। मध्य में 13 फीसदी वोटिंग हुई। और 32762 ने वोट डाले। दक्षिण में 16 फीसदी मतदान हुआ, 37449 मत पड़े। और बैरसिया में 20 फीसदी मतदान के साथ 49120 मतदाता वोट डाले गए। जिले का प्रतिशत 17.02 फीसदी रहा।
समय-11 से 1 के बीच
हुजूर, गोविंदपुरा आगे, मध्य, दक्षिण में थोड़ी तेजी
हुजूर में 39 और गोविंदपुरा में 35.3 फीसदी और बैरसिया में 34.33 फीसदी मतदान हुआ। मध्य में वोटर निकले तो मतदान 30 फीसदी से ऊपर पहुंचा। दक्षिण का वोटिंग प्रतिशत भी 30 का आंकड़ा छू गया। नरेला स्लो रहा। यहां 27.85 फीसदी मतदान और उत्तर में 31.1 फीसदी मतदान हो चुका था। जिले का कुल मतदान 32.44 फीसदी रहा।
समय 1 से 3 के बीच
बैरसिया में बढ़ी रफ्तार, नरेला,दक्षिण में बढ़ा वोट
बैरसिया में 52.74 फीसदी मतदान हुआ। हूजूर में 45.7 फीसदी, नरेला में 43. 35 फीसदी वोटिंग हुई। दक्षिण पहली बार आगे आया और 38.45 फीसदी मतदान हुआ। गोविंदपुरा 42.4, मध्य 37.4 और उत्तर में 41.5 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी।
3 से 6 के बीच
बैरसिया, हुजूर, गोविंदपुरा में अच्छे वोट पड़े
बैरसिया में 72.67 फीसदी, हुजूर में 61.90 फीसदी, गोविंदपुरा में 58.6 फीसदी और उत्तर में 56.2 फीसदी मतदान हुआ। नरेला में अंतिम एक घंटे में मतदान तेज हुआ और 55.24 फीसदी मतदान हो पाया। मध्य में मतदान बढ़कर 56.7 फीसदी तो दक्षिण में 53.2 फीसदी मतदान ही हो सका। जिले में 60 फीसदी मतदान हो चुका था।
पिछले चुनाव से कम वोटिंग
वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में जिले में मतदान का प्रतिशत 65 के करीब था। इस बार पिछली बार से कम वोट पड़े। करीब 60 फीसदी वोटिंग हुई है। इसमें अभी कर्मचारियों, पुलिस और बुजुर्गो के वोट जुड़ेंगे। आंकड़ा और बढ़ सकता है।
मतदान का प्रतिशत
विधानसभा———-2013—-2018——-2023

बैरसिया——-72.37———76.30——-72.67
भोपाल उत्तर—63.94———65.01——56.2

नरेला———65.23————65.32——-55.24
दक्षिण-पश्चिम—-64.79———63.14——53.2

भोपाल मध्य———–63.32———60.55——56.7
गोविंदपुरा——–61.53————60.32———58.6
हुजूर————–65.27——–69.62———-61.9

Hindi News/ Bhopal / फिसड्डी साबित हुआ भोपाल, वोटिंग में 50 वें स्थान पर

ट्रेंडिंग वीडियो