
साप्ताहिक राशिफल तुला से मीन 28 जुलाई से 3 अगस्त 2024
Saptahik Rashifal 28 July To 3 August 2024: जुलाई-अगस्त का नया सप्ताह ग्रह गोचर के लिहाज से महत्वपूर्ण है, वृषभ राशि में रहते हुए मंगल देव 27 जुलाई को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, 31 जुलाई को शुक्र सिंह राशि में गोचर करेंगे। वहीं अभी शनि वक्री ही रहेंगे। इन सबका सभी राशियों पर असर पड़ेगा। 28 जुलाई से 3 अगस्त का नया सप्ताह 5 राशि के लोगों को नौकरी और व्यापार में तरक्की दिलाएगा तो साप्ताहिक राशिफल तुला से मीन में जानें नए सप्ताह में किस राशि के स्टूडेंट्स को इंटरव्यू में सफलता मिलेगी ( weekly horoscope libra to pisces) …
करियर और आर्थिक जीवनः तुला साप्ताहिक राशिफल 28 जुलाई से 3 अगस्त का सप्ताह प्राइवेट नौकरी कर रहे तुला राशि के लोगों के लिए बेहद शानदार है, इन सात दिनों में तुला राशि के लोगों को उच्च पद मिल सकता है। इस सप्ताह विदेश यात्रा की योजना बना सकते हैं। व्यवसाय को लेकर लोन मिलने में परेशानी होगी। जिस भी किसी परियोजना में आप हाथ डालेंगे, उसमें आपको लाभ मिलेगा। बॉस आपकी प्रशंसा करेंगे। आपके स्वभाव की प्रशंसा होगी।
छुट्टियों का आनंद उठा सकते हैं। चिंता की बात है कि इस समय काम में एकाग्रता लाने में दिक्कत आएगी। व्यवसायियों को लाभ में कमी होगी। रियल एस्टेट से जुड़े कार्यों में सावधानी रखने की जरूरत है। शत्रु वृद्धि के योग बन रहे हैं। सरकारी नियमों का सख्ती से पालन करें। अपने सहकर्मियों पर अनावश्यक क्रोध न करें। गुस्सैल स्वभाव आपकी छवि पर बुरा असर डालेगा। पेंडिंग बिल आदि के भुगतान में गलती न करें। मंगलवार और बुधवार शुभ नहीं रहेगा।
पारिवारिक जीवन: दांपत्य जीवन में आ रही कड़वाहट दूर करने का प्रयास करेंगे। जीवनसाथी से अपने दिल की बात कहने से आप पर दबाव कम होगा। पूजापाठ और कर्मकाण्ड के प्रति आपकी रूचि बढ़ेगी। रोमांटिक जीवन का आनंद उठाएंगे।
स्वास्थ्य जीवनः रविवार से शनिवार के सप्ताह में शरीर में आलस्य और ऐंठन की समस्या हो सकती है। लो ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान हो सकते हैं। इस सप्ताह आपको नित्य दुर्गा सप्तशती के अर्गला स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः
करियर और आर्थिक जीवनः वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल के अनुसार 28 जुलाई से 3 अगस्त के सप्ताह में नए वाहन में निवेश कर सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत उपलब्धियों से नए सप्ताह में संतुष्ठ रहेंगे। सरकारी अधिकारी आपके अनुकूल रहेंगे। किसी बुद्धिमान व्यक्ति की सलाह आपके लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगी। इस सप्ताह आप कई चुनौतियों को पार कर सफलता प्राप्त करेंगे। जॉब और व्यवसाय दोनों लिहाज से समय अच्छा है। मीडिया और होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह विशेष शुभ है। मंगलवार और बुधवार का दिन काफी सुखद रहने वाला है। उच्च तकनीक को सीखने का मन करेगा। व्यवसायियों को मन लगाकर काम करना चाहिए।
पारिवारिक जीवन: विलासिता पूर्ण समय का आनंद उठाएंगे। घर के सदस्यों को आप उपहार दे सकते हैं। दांपत्य संबध मधुर रहेगा। अपने व्यक्तिगत झगड़ों को दूसरों के पास न ले जाएं। काल्पनिक विचारों को जीने का प्रयास न करें। सोशल मीडिया के माध्यम से किसी प्रेम प्रसंग को स्वीकार न करें। अपने बड़ों की बातों का सम्मान करें। फर्जी और झूठी बातों पर ध्यान न दें। जीवनसाथी से अनबन हो तो उसे आपस में ही सुलझा लें। गुरुवार और शुक्रवार को आपको परेशान होना पड़ सकता है। मंगलवार को हनुमान जी को श्री राम नाम का चोला और सिंदूर अर्पित करें।
ये भी पढ़ेंः
करियर और आर्थिक जीवनः धनु साप्ताहिक राशिफल के अनुसार नए सप्ताह में अच्छा काम करने के कारण आपको बेहतर अनुबंध मिलेंगे। धनु राशि के कारोबारी व्यापार विस्तार का मौका पाएंगे। नगदी की समस्या को इस सप्ताह सुलझा सकते हैं। अपने काम को विस्तार देने के लिए नई रणनीति बनाएंगे। कार्यक्षेत्र का माहौल बहुत ही अच्छा रहेगा। आप पूरी मेहनत और एकाग्रता के साथ अपने काम में लगे रहेंगे। मंगलवार से लेकर शुक्रवार का तक का समय आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। किसी को धन उधार देने से बचें। युवाओं को अपनी शिक्षा और करियर पर ध्यान देने की जरूरत है।
पारिवारिक जीवनः समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। बातचीत से पुराने विवादों को सुलझाने में सफलता मिलेगी। मन में निराशा रहेगी। आपसी विश्वास में कमी रहेगी। विवादों में अपने आप को शामिल न करें। संपत्ति विवाद गहरा सकते हैं। लवर्स से विवाद हो सकता है। सप्ताह के आखिर में किसी आदत विशेष के कारण बदनामी हो सकती है। रविवार और शनिवार को परेशानी होने की आशंका ज्यादा है।
स्वास्थ्य जीवनः रविवार से शनिवार के सप्ताह में महिलाओं को हार्मोनल बदलाव की समस्या होने की आशंका रहेगी। घर में शाम को घी का दीपक जलाएं।
करियर और आर्थिक जीवनः मकर साप्ताहिक राशिफल के अनुसार नए सप्ताह में रूका हुआ सरकारी काम इस सप्ताह पूरा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव मजबूत होगा। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। अपनी योग्यता का सही उपयोग करेंगे। व्यवसाय में लापरवाही करना उचित नहीं है।
पारिवारिक जीवनः नया सप्ताह परिवार और आपसी रिश्तों में मजबूती लाने के लिए महत्वपूर्ण है। इस सप्ताह आप अपने परिवार को काफी महत्व देंगे। कई दिनों से व्यस्तता के कारण परिवार को समय देने की कोशिश करेंगे। संतान की गतिविधियों से आपका मन प्रसन्न रहेगा। प्रेमी जन के साथ बहुत अच्छा समय बिताएंगे। गुरुवार और शनिवार बहुत अच्छा रहेगा। बच्चों की परवरिश को लेकर अतिरिक्त ध्यान दें। विवाह को लेकर जल्दबाजी न करें। भावनात्मक रूप से कमजोर महसूस कर सकते हैं। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। भविष्य को लेकर आशंकित हो सकते हैं।
स्वास्थ्य जीवनः नए सप्ताह में जीवनसाथी का स्वास्थ्य चिंता का कारण बनेगा। मौसम का दुष्प्रभाव आपकी सेहत पर पड़ सकता है। चोट लगने की आशंका रहेगी। रविवार और मंगलवार को विशेष ध्यान रखें। प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः
करियर और आर्थिक जीवनः कुंभ साप्ताहिक राशिफल के अनुसार 28 जुलाई से 03 अगस्त के सप्ताह में कुंभ राशि वालों को कार्यक्षेत्र में इनाम और सम्मान मिलेगा। आपकी कार्यकुशलता में वृद्धि होगी। विवादित मुद्दों को सुलझाने में सफलता नहीं मिलेगी। शेयर मार्केट और जोखिम भरे निवेश बेहद लाभकारी सिद्ध होंगे। व्यवहारिक निर्णय लेना आपके हित में होगा। अनावश्यक खर्चों को नियंत्रित करना आपके हित में होगा। जिन लोगों से मतभेद हो उन्हें अपनी योजनाओं से दूर रखें। मंगलवार और बुधवार को ज्यादा काम सौंपा जा सकता है।
पारिवारिक जीवनः नए सप्ताह में धर्म-कर्म के प्रति आस्थावान रहेंगे। नैतिकता और सैद्धांतिक विचारों का आप पर काफी प्रभाव रहेगा। मित्रों से कठिन समय में सहायता मिलेगी। मंगलवार,बुधवार और शनिवार का दिन सुखद रहेगी। परिजनों से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। कुंभ राशि की महिलाओं का मूडस्विंग होगा, इससे ये विचलित हो सकती हैं। जिस काम में मन लगे, वही करें। पुरानी नकारात्मक यादें ताजा हो सकती है। घर के बड़े-बुजुर्गों से मनमुटाव हो सकता है। लोग आपका मनोबल गिराने का प्रयास कर सकते हैं।
स्वास्थ्य जीवनः नए सप्ताह में स्वास्थ्य संबंधी खर्चे इस सप्ताह बढ़ सकते हैं। फेफड़ों में कुछ समस्या हो सकती है। प्रतिदिन दूध में मिश्री डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें।
करियर और आर्थिक जीवनः मीन साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन का संकेत है कि सप्ताह की शुरुआत में ही आपको बेहतरीन लाभ मिलेगा। पूरे सप्ताह आप व्यस्त रहेंगे। सुख-सुविधाओं पर धन खर्च करेंगे। अपने ज्ञान और बुद्धि के बल पर प्रतिष्ठा मिलेगी। व्यापार में आपका उत्पादन बढ़ने से मन प्रसन्न रहेगा। इस सप्ताह आपको नई जॉब के प्रस्ताव मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र की स्थिति अच्छी रहेगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई में ध्यान देना चाहिए।
पारिवारिक जीवनः रविवार से शनिवार के सप्ताह में परिवार में परस्पर प्रेम और विश्वास बढ़ेगा। धार्मिक और शुभ कार्यों में धन खर्च होगा। संतान को लेकर चिंता दूर होगी। घर में धार्मिक और मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सकते हैं। आपकी भावुकता का कोई गलत लाभ न उठा ले इसका ध्यान रखें। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। यदि संभव हो तो अनावश्यक यात्रा न करें। घर में नकारात्मक वातावरण हो सकता है। जिद्दी स्वभाव को त्यागना बेहतर होगा। परिस्थितियों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लें। शुक्रवार और शनिवार को ज्यादा सावधान रहें।
स्वास्थ्य जीवनः गुरुवार को छाती में जलन की समस्या हो सकती है। अत्यधिक गुस्सा आपके स्वास्थ्य के लिए हितकर नहीं होगा। रोज ऊं नमः शिवाय मंत्र का जप करें।
ये भी पढ़ेंः
Updated on:
28 Jul 2024 06:27 pm
Published on:
27 Jul 2024 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
