5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन में राशि अनुसार शिवजी का मंत्र करेगा चमत्कार, जपें सभी राशि के मंत्र

Rashi Anusar Shiv Mantra: सावन में राशि अनुसार शिवजी का मंत्र, शिवजी की चालीसा और रुद्राष्टक पढ़ने से जीवन में चमत्कारिक बदलाव आते हैं, सुख समृद्धि मिलती है और सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। पढ़ें-सभी राशि के शिव मंत्र और शिव चालीसा (Shiv Poojan mantra)...

less than 1 minute read
Google source verification
Rashi Anusar Shiv Mantra

सावन में राशि अनुसार शिवजी का मंत्र करेगा चमत्कार

Rashi Anusar Shiv Mantra: श्रावण की शुरुआत हो गई है, कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। शिवभक्त अपने आराध्य की पूजा करना चाहते हैं पर उन्हें अपनी राशि के अनुसार मंत्र नहीं मालूम है तो उनके लिए हम बता रहे हैं आसान नियम और सावन में पूजा का राशि अनुसार शिव मंत्र.. इसके लिए शिव जी की प्रतिमा या तस्वीर के सामने बैठकर यथा विधि और सामर्थ्य धूप, दीप, नैवेद्य चढ़ाकर राशि अनुसार और श्रद्धा के मुताबिक 11, 21, 51 या 108 बार या दिन भर इन मंत्रों का जाप करें। मान्यता है कि मात्र इतना करने से ही शिवजी की कृपा आपको मिलने लगेगी। विपरीत समय आपके अनुकूल हो जाएगा और सुख समृद्धि आएगी। यहां पढ़िए सभी 12 राशि के शिव पूजन मंत्र (shiv poojan mantra)

ये भी पढ़ेंः

Aaj Ka Rashifal 27 July: मिथुन, धनु समेत 3 राशियों के लिए खुशनुमा रहेगा शनिवार, आज का राशिफल में जानें किन राशियों को मिलेगा आर्थिक लाभ

सभी 12 राशि के लिए शिव मंत्र (shiv mantra all rashi)


मेष: ॐ ममलेश्वराय नम:।
वृषभ: ॐ नागेश्वराय नम:।

मिथुन: ॐ भूतेश्वराय नम:।

कर्क: ॐ ह्रीं नमः शिवाय ह्रीं ॐ।

सिंह: ॐ नम: शिवाय।

कन्या: ऊं नमो शिवाय कालं ऊं नमः और शिव चालीसा पाठ।

तुला: ऊं श्री कंठाय नमः और रुद्राष्टक का पाठ।

वृश्चिक: ॐ अंगारेश्वराय नम:।

धनु: ॐ रामेश्वराय नम:।

मकर: ॐ महाकालेश्वराय नम:।

कुंभ: ॐ शिवाय नम:।

मीन: ॐ भौमेश्वराय नम:।

ये भी पढ़ेंः

natural things to Lord Shiva: भगवान शिव को क्यों चढ़ाते हैं प्राकृतिक चीजें, सावन में इन वस्तुओं का श्रृंगार और अर्पण देता है एक करोड़ कन्यादान का पुण्यफल