scriptसुबह तक डेढ़ इंच बरसात, दिन भर में मात्र तीन मिमी का बरसे | bhopal weatherr forecast news | Patrika News
भोपाल

सुबह तक डेढ़ इंच बरसात, दिन भर में मात्र तीन मिमी का बरसे

– सामान्य स्तर से अब भी 106 मिमी कम है आंकड़ा

भोपालSep 16, 2021 / 11:02 pm

praveen malviya

सुबह तक डेढ़ इंच बरसात, दिन भर में मात्र तीन मिमी का बरसे

सुबह तक डेढ़ इंच बरसात, दिन भर में मात्र तीन मिमी का बरसे

भोपाल. शहर में बुधवार रात जोरदार बारिश ने मानसूनी बारिश के आंकड़े को आगे बढ़ा दिया। गुरुवार सुबह तक 41 मिमी या डेढ़ इंच बरसात दर्ज की गई। इसके साथ ही मानसून सीजन में अब तक जिले में 885 मिमी बारिश हो चुकी है जोकि सामान्य स्तर से 106 मिमी या लगभग चार इंच कम है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि एक दो जोरदार झडि़यों के लगते ही यह कमी भी पूरी हो जाएगी और मानसूनी बारिश सामान्य से ऊपर भी निकल सकती है।
शहर में रात भर जोरदार बौछारों के बाद गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान एक डिग्री कम हरकर 23.5 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य स्तर से 1.5 डिग्री अधिक रहा। सुबह की शुरुआत बूंदा-बांदी के बीच हुई ,लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, आसमान से बादल छंटते गए और धूप निकल गई। दिन भर हल्की धूप और कुछ बूंदा-बांदी के बीच अधिकतम तापमान बुधवार से एक डिग्री बढ़कर 30.3 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य स्तर से 0.8 अधिक रहा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कम दबाव का क्षेत्र अभी प्रदेश की सीमा पर मौजूद है वहीं दो द्रोणिकाएं प्रदेश के ऊपर से जा रही हैं, इसके चलते शहर में बादल और बौछारों का दौर चलता रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो