scriptSacrifice Day celebrations in badora gao, jaisalmer | ‘वीर सपूतों के स्मारक हमारे गौरव’ | Patrika News

‘वीर सपूतों के स्मारक हमारे गौरव’

locationजैसलमेरPublished: Feb 17, 2017 08:49:45 pm

Submitted by:

jitendra changani

-जिलास्तरीय समारोह में विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण

badora gaon news
badora gaon news
बडोड़ा गांव.  वीर भूमि राजस्थान में भारत वर्ष का चरित्र समाया हुआ है। यहां हर गांव-गली में मौजूद महान सपूतों व वीरों के स्मारक हमारे गौरव है। शहीद उम्मेदसिंह स्मारक के लोकार्पण व बलिदान दिवस समारोह के मौके पर बोलते हुए राजस्थान विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि पहली बार जैसलमेर आने पर मुझे शहीद को नमन करने का सुअवसर मिला।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.