script25 सितंबर को भोपाल नगर निगम जारी करेगा 175 करोड़ रुपए के बॉण्ड | Bmc will issue bond on 25 september | Patrika News
भोपाल

25 सितंबर को भोपाल नगर निगम जारी करेगा 175 करोड़ रुपए के बॉण्ड

बॉण्ड जारी करने वाला देश का 5वां शहर होगा, अब तक पुणे, इंदौर, हैदराबाद, अमरावती कर चुके बॉण्ड जारी

भोपालSep 23, 2018 / 12:40 am

Sumeet Pandey

nagar nigam bhopal

nagar nigam bhopal

भोपाल. नगर निगम 25 सितंबर को अपने अमृत प्रोजेक्ट के लिए बॉण्ड जारी करेगा। 9.5 फीसदी ब्याज के साथ जारी बॉण्ड से निगम 175 करोड़ रुपए बाजार के जुटाएगा। इसके साथ ही भोपाल देश का पांचवां शहर बन जाएगा। निवेश कंपनियों से भोपाल के अमृत प्रोजेक्ट के लिए ये राशि जुटाई जाएगी इस बॉन्ड के लिए केंद्र सरकार ब्याज में 22 करोड़ रुपए का इंसेंटिव देगी। निगम अफसरों का कहना हैं कि इस राशि से वे शुरुआती माह से ही ब्याज का भुगतान कर सकेंगे इससे बॉण्ड जारी करने के तुरंत बाद निगम पर कोई वित्तीय भार नहीं आएगा।
बॉण्ड के जरिए जुटाई राशि हुडको या इसी तरह की अन्य एजेंसियों से लिए लोन से काफी सस्ती पड़ेगी। ये एजेंसियां 11 फीसदी ब्याज पर निगम को लोन देती हैं, जबकि केंद्र के ब्याज पर इंसेंटिव के बाद निगम को ब्याज में 4 फीसदी की राहत मिलेगी। सिर्फ 7 फीसदी पर निगम को ये लोन पड़ेगा। नगर निगम अफसरों के आकलन के अनुसार उन्हें दस साल में उन्हें 310 करोड़ रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। ऐसे में वे बॉण्ड के जरिए जुटाई राशि से उन्हें 50 करोड़ रुपए तक का लाभ होगा। भोपाल में अमृत प्रोजेक्ट के तहत नाला निर्माण, पार्क, सीवेज और अन्य काम चल रहे हैं।
7वे साल से देंगे 25 फीसदी
बॉण्ड लेने वाली एजेंसी को ब्याज तो हर माह दिया जाएगा, लेकिन मूल राशि का भुगतान 4 किस्तों में 7वें साल से शुरू करेंगे। 7वें साल में 25 फीसदी राशि का भुगतान किया जाएगा। इसी तरह बचे हुए 3 सालों में भी 25- 25 फीसदी राशि का भुगतान कर बांड राशि चुका दी जाएगी।
कोट्स
हम 25 सितम्बर को अमृत प्रोजेक्ट के लिए 175 करोड़ रुपए के बॉण्ड जारी करेंगे। ये बॉण्ड प्रमुख निवेश एजेंसियां, बैंक और कंपनियां खरीदेंगी।

– अविनाश लवानिया, आयुक्त नगर निगम

इन बॉण्ड में निगम को ब्याज में 5 फीसदी तक फायदा मिलेगा।
निगम के प्रोजेक्ट के लिए जरूरी राशि भी मिल जाएगी।
– धर्मेंद्र सिंह हाड़ा, अपर आयुक्त वित्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो