scriptबॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान संग झूमेगा ‘रेटिना-18’ | Bollywood singer Mohit Chauhan with Zoomega 'Retina-18' | Patrika News
भोपाल

बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान संग झूमेगा ‘रेटिना-18’

एम्स भोपाल का कल्चरल फेस्ट ‘रेटिना-2018’ 26 से 29 सितम्बर तक

भोपालSep 19, 2018 / 10:05 am

hitesh sharma

m y hospital news

एम्स भोपाल में रोज 200 तो एमवायएच में एक भी अपाइंटमेंट नहीं

भोपाल। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) भोपाल में सेंट्रल इंडिया का लारजेस्ट सोश्यो कल्चरल फेस्ट ‘रेटिना-18’ एक बार फिर होने जा रहा है। इस बार तारीख है 26 से 29 सितम्बर। 4 दिन तक चलने वाले इस फेस्ट में सुबह से रात तक 50 से अधिक इवेंट्स होते हैं। दिन में म्यूजिक, डांस, गेमिंग, आर्ट, क्विज, राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, मिमिक्री, स्टैंड कॉमेडी, इनफॉर्मल गेम्स जैसे इवेंट होते हैं। वहीं रात में फैशन नाइट, ईडीएम नाइट, बॉलीवुड डीजे नाइट, एफबीबी मिस इंडिया कैंपस प्रिंसेज, बैटल ऑफ बैंड्स और सेलेब नाइट्स जैसे इवेंट्स ऑर्गनाईज किए जाते हैं।

 

‘रेटिना-18’ में इस बार 28 सितम्बर को होने वाली सेलेब नाइट में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर मोहित चौहान आ रहे हैं। बेस्ड प्लेबैक सिंगर के दो फिल्मफेयर पुरस्कार प्राप्त कर चुके मोहित चौहान रोमांटिक गानों के लिए जाने जाते हैं। सेलेब नाइट में अभी तक बॉलीवुड सिंगर मीका, फरहान अख्तर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर शिरकत कर चुके हैं।
देश के 200 कॉलेज से 15 हजार स्टूडेंट्स करेंगे पार्टिसिपेट

रेटिना टीम के चीफ मार्केटिंग ऑर्गनाईजर निखिल अग्रवाल बताते हैं कि इस इवेंट में देश भर करीब 200 कॉलेजेस से 15 हजार स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करते हैं। भोपाल के अलावा बाकी आठ एम्स के भी स्टूडेंट्स इस फेस्ट का हिस्सा बनते हैं। निखिल बताते हैं कि हर कॉलेज का अपना एक फेस्ट होता है। पढ़ाई के माहौल में स्टूडेंट्स को रिलेक्स फील कराने के लिए इस तरह की एक्टिविटीज ऑर्गनाईज की जाती है।
ऑनलाइन एंड ऑफलाइन पासेज उपलब्ध

‘रेटिना’ टीम में प्री फाइनल ईयर के स्टूडेंट होते हैं। इस साल कमेटी में करीब 40 स्टूडेंट्स हैं जो पिछले दो महीनों से इस इवेंट की तैयारी में जुटे हुए हैं। रेटिना का यह तीसरा सीजन है, फस्र्ट सीजन वर्ष 2016 में हुआ था। इवेंट्स के डेलिगेट पासेज ऑनलाइन एंड ऑफलाइन उपलब्ध है। इसके अलावा रेटिना के फेसबुक, इंस्टा पेज और वेबसाइट पर भी इसकी पूरी जानकारी देखी जा सकती है। एम्स दिल्ली के कल्चरल फेस्ट ‘पल्स के बाद भोपाल एम्स ही इकलौता संस्थान है जहां इतने बड़े स्तर पर कल्चरल फेस्ट ऑर्गनाईज किया जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो