scriptसावधानः एड्स की चपेट में हर साल आ रहे 5 हजार लोग | Caution: 5 thousand people coming every year in the grip of AIDS | Patrika News
भोपाल

सावधानः एड्स की चपेट में हर साल आ रहे 5 हजार लोग

सरकार ने 17 करोड़ कम कर दिया बजट, एचआईवी की दवा का साइड इफेक्ट अब नया डोज

भोपालDec 01, 2021 / 07:34 pm

Hitendra Sharma

watch VIDEO, ATS raids again in Ratlam,

watch VIDEO, ATS raids again in Ratlam,

भोपाल. विश्व में हर साल एक दिसंबर को एड्स जागरुकता दिवस मनाया जाता है। इस लाइलाज बीमारी से लड़ने के प्रयास किए जाते हैं। थीम तय की जाती है। इस वर्ष की थीम है- असमानताओं को समाप्त करें, एड्स खत्म करें। इसके विपरीत तमाम अभियान, योजनाओं के बावजूद एचआइवी-एड्स के मरीजों की संख्या पर विराम नहीं लग पा रहा। यह बढ़ रहे हैं।

मप्र स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में हः साल लगभग पांच हजार नए मरीज इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। उधर, राज्य में बजट बढ़ने की जगह कम होता जा रहा है। पिछले पांच साल के भीतर सालाना बजट में 17 करोड़ रुपए कम हो गए। 2014-15 में सालाना बजट 55 करोड़ रुपए था। अब करीब 38 करोड़ रुपए हो गया है।

Must See: यात्रियों के लिए जरूरी खबरः कोहरे के चलते कई ट्रेनें रद्द, यहां देखें लिस्ट

मरीजों के लिए दवा ही बनी संकट
एचआइवी एड्स के मरीजों को दी जा रही दवा ही संकट बन रही है (यमन इम्युनो डेफिशिएंसी सिंड्रोम के को दी जाने वाली दवाओं से बुखार, अधिक नींद आना, चक्कर आना, उल्टी-दस्त जैसे साइड इफेक्ट के साथ किडनी-लिवर में समस्या हो रही है। हालांकि अब नेशनल एड्स मार एचआइवी मरीजों को से साइड इफेक्ट पाए जाने पर डोल्यूटिग्रावीर दवा दी जा रही है।

Must See: वायरल वीडियो बनाने पानी की टंकी पर स्टंट, फिर पैर फिसला और….

लगातार हो रहे थे साइड इफेक्ट
नोडल ऑफिसर, एआरटी सेंटर, हमीदिया हॉस्पिटल डॉ. हेमंत वर्मा ने बताया कि मरीजों को दी जाने वाली दवाओं से नींद, चक्कर आना और भूख नहीं लगना जैसे साइड इफेक्ट देखने को मिले हैं। एक दवा बदलकर अब डोल्यूटिग्रावीर दवा दे रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो