भोपालPublished: Dec 01, 2021 07:34:40 pm
Hitendra Sharma
सरकार ने 17 करोड़ कम कर दिया बजट, एचआईवी की दवा का साइड इफेक्ट अब नया डोज
भोपाल. विश्व में हर साल एक दिसंबर को एड्स जागरुकता दिवस मनाया जाता है। इस लाइलाज बीमारी से लड़ने के प्रयास किए जाते हैं। थीम तय की जाती है। इस वर्ष की थीम है- असमानताओं को समाप्त करें, एड्स खत्म करें। इसके विपरीत तमाम अभियान, योजनाओं के बावजूद एचआइवी-एड्स के मरीजों की संख्या पर विराम नहीं लग पा रहा। यह बढ़ रहे हैं।