भोपाल

CBSE Results: 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर यह है अपडेट, ऐसे देखें रिजल्ट

CBSE Result 2022 Date: जल्द जारी होने वाली है रिजल्ट का तारीख, अधिकारियों का दावा अगले सप्ताह आ सकता है 10वीं और 12वीं का रिजल्ट…।

भोपालApr 18, 2024 / 11:28 am

Manish Gite

CBSE 10th 12th Result Date

 

भोपाल। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट तैयार हो गया है। यह कभी भी जारी किया जा सकता है। यह रिजल्ट 13 जुलाई और 15 जुलाई को जारी किया जा सकता है। इस रिजल्ट को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों पर देखा जा सकता है। इसके साथ ही यह रिजल्ट डिजिलॉकर, उमंग ऐप और संगम पोर्टल पर भी उपलब्ध रहेगा। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में तीन लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने दसवीं और 12वीं की परीक्षा में हिस्सा लिया है।


मध्यप्रदेश के लाखों छात्र-छात्राओं के भविष्य का फैसला अगले सप्ताह हो सकता है। छात्र पिछले सप्ताह से ही बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। पहले 4 से 6 जुलाई को रिजल्ट घोषित होने की खबरें आई थी, लेकिन सीबीएसई बोर्ड ने इससे इनकार कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 10वीं (CBSE 10th Result 2022) और 12वीं का रिजल्ट (CBSE Class 12 Result 2022) आज-कल में भी आ सकता है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक 13 और 15 जुलाई को दोनों रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं।

 

 

CBSE Board 10th Term 2 Result 2022: 33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी

CBSE 10वीं (मैट्रिक) टर्म 2 बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट घोषित करने वाला है। अधिकारियों के मुताबिक आज ही 10वीं के रिजल्‍ट की डेट और टाइम की घोषणा की जा सकती है। छात्र इस साल टर्म 1 और टर्म 2 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे, उनके रिजल्‍ट वेबसाइट पर जारी होंगे। दसवीं परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 33 पीसदी अंक लाने जरूरी है। स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल एग्जाम में अलग-अलग पास होना जरूरी है।

 

CBSE Board 10th Result 2022: रिजल्ट से पहले होगा तारीखों का ऐलान

सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट घोषित करने में देरी पर अधिकारी भी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हैं। इधर, देरी के कारण स्टूडेंट्स को टेंशन है, क्योंकि उन्हें 12वीं के बाद कॉलेज के बारे में भी मशक्कत करना है। वे पर्सेंटेज के आधार पर कॉलेज का निर्णय कर पाएंगे। 12वीं के रिजल्ट भी अगले सप्ताह घोषित कर दिए जाएंगे। हालांकि अधिकारी तारीखों के बारे में कुछ भी नहीं बता रहे हैं। हालांकि इतना जरूर कह रहे हैं कि रिजल्ट की तारीखों का ऐलान पहले कर दिया जाएगा।

अधिकारी का दावाः इस माह के अंत तक होगा जारी

इधर, सीबीएसई से जुड़े एक अधिकारी ने देरी का दावा खारिज करते हुए कहा है कि कोई देरी नहीं है। करीब दो साल पहले वर्ष 2020 में इसे जुलाई के बाद जारी किया गया था। इसके विपरीत इस साल काफी पहले ही शेड्यूल जारी कर दिया गया है और इस माह के आखिर तक इसे घोषित करने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः CBSE Result 2022: सीबीएसई रिजल्ट को लेकर जरूरी खबर, यहां देखें Updates

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

इस बार आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही डिजिलॉकर और एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देखा जा सकता है। छात्र डिजिलॉकर और एसएमएस के जरिए सीबीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम 2022 को आनलाइन चेक कर पाएंगे। यहां देखें तरीका…।


-cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।
-होमपेज पर, सीबीएसई टर्म 2 रिजल्ट फॉर क्लास 10वीं के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
-अपना परीक्षा रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तिथि दर्ज करें।
-आपका सीबीएसई 10 वीं का परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
-रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

 

संगम पोर्टल पर भी उपलब्ध रहेगा रिजल्ट

इस बार नया पर्टल भी सीबीएसई ने लांच किया है। जिसमें स्कूल, छात्र और शिक्षक परीक्षा संदर्भ सामग्री, परीक्षा पूर्व और बाद की गतिविधियों, परीक्षा गतिविधियों और स्कूल डिजिलॉकर आदि भी सहायक होंगे।

Home / Bhopal / CBSE Results: 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर यह है अपडेट, ऐसे देखें रिजल्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.