scriptCBSE RESULT 2018 की तारीख घोषित, सबसे पहले results.patrika.com पर देखें अपनी मार्कशीट | Check Your cbse result 2018 click here | Patrika News
भोपाल

CBSE RESULT 2018 की तारीख घोषित, सबसे पहले results.patrika.com पर देखें अपनी मार्कशीट

CBSE RESULT 2018 की तारीख घोषित, सबसे पहले results.patrika.com पर देखें अपनी मार्कशीट

भोपालMay 18, 2018 / 01:21 pm

Manish Gite

cbse

CBSE RESULT 2018 की तारीख घोषित, सबसे पहले results.patrika.com पर देखें अपनी मार्कशीट

 

 

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीबीएसई स्कूलों परीक्षार्थियों को अब रिजल्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 12वीं के रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी है। इसके तुरंत बाद ही 10वीं का रिजल्ट भी आ जाएगा। मध्यप्रदेश अजमेर रीजन में आता है और मध्यप्रदेश में सवा लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है।

मध्यप्रदेश के सीबीएसई के छात्रों को जल्द ही इंतजार से मुक्ति मिल जाएगी। सीबीएसई की आफिशियल वेबसाइट और पत्रिका की वेबसाइट पर आपको 10वीं और 12वीं का रिजल्ट देखने को मिल जाएगा। Ajmer Rigion में मध्यप्रदेश के 125080 छात्रों ने 2017 में 12वीं की परीक्षा दी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई पहले 12वीं का रिजल्ट घोषित करने की तैयारी कर रहा है। यह रिजल्ट 24 अथवा 25 मई को जारी हो सकता है। 2017 में 28 मई को सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ था। इससे अनुमान लगाया जा रहा था कि यह रिजल्ट 28 मई को जारी हो जाए। लेकिन व्यवस्था में बदलाव के बाद तय हुआ है कि 24 या 25 मई को यह रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इन्हीं तारीखों में रिजल्ट जारी करने की तैयारी भी चल रही है। इसके बाद 10वीं 29 या 30 मई को रिजल्ट आने की संभावना जताई गई है।

 

यह भी है खास
-सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को खत्म हुई थी। 12वीं की परीक्षा 13 अप्रैल को खत्म हुई थी। इसी बीच पेपर लीक होने के बाद सीबीएसई ने 12वीं अर्थशास्त्र का पेपर 25 अप्रैल को दोबारा लिया गया था।
-देशभर से 28 लाख विद्यार्थियों ने CBSE Class 10 Class 12 की परीक्षा दी है।
-10वीं में 16,38,428 और 12वीं में 11,86,306 परीक्षार्थी शामिल हुए।
-कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse. nic.in और cbseresults.nic.in के साथ ही results.patrika.com पर भी देखा जा सकता है।
कॉपियां जांचने का काम पूरा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा की कापियां जांचने का काम पूरा हो गया है। अब रिजल्ट बनाने का काम किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार सीबीएसई ने रिजल्ट की तैयारी पूरी कर ली है।
हालांकि आधिकारिक तौर पर सीबीएसई ने कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी अधिकृत वेबसलाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

ऐसे देखें अपना रिजल्ट
– रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले results.patrika.com पर जाएं
– होम पेज ओपन करें
– फिर CBSE Class 10 Result 2018 or CBSE Class 12 Result 2018 पर क्लिक करें।
– लिंक क्लिक करने के बाद जरूरी डिटेल्स भरें।
– आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
– प्रिंटआउट लेना न भूलें।

Home / Bhopal / CBSE RESULT 2018 की तारीख घोषित, सबसे पहले results.patrika.com पर देखें अपनी मार्कशीट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो