भोपाल। इस मंथ कई स्टारर मूवी रिलीज होने वाली है। सिटी यूथ को इन मूवीज का बेसब्री से इंतजार है। इसमें 'अजहरÓ मूवी को देखने के लिए शहर के यूथ में अलग ही दिवानगी है। वहीं, देश में आईपीएल का बुखार सिर चढ़कर बोल रहा है। मूवी पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की जिंदगी पर आधारित है। 90 के दशक में अजहर भारत के लोकप्रिय क्रिकेटर और सफल कप्तान थे। अजहर के कलाइयों के सहारे लगाए गए शॉट्स काफी पसंद किए गए। इस मूवी में एक्टर इमरान हाशमी अजहर की भूमिका में नजर आएंगे।