31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

YOUTH को बड़े पर्दे के ‘अजहर’ का बेसब्री से है इंतजार

13 मई को रिलीज हो रही मूवी भारतीय क्रिकेट पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की जर्नी पर केंद्रित है।

2 min read
Google source verification

image

sanjana kumar

May 10, 2016

AZHAR MOVIE,bhopal,mp

AZHAR MOVIE,bhopal,mp

भोपाल। इस मंथ कई स्टारर मूवी रिलीज होने वाली है। सिटी यूथ को इन मूवीज का बेसब्री से इंतजार है। इसमें 'अजहरÓ मूवी को देखने के लिए शहर के यूथ में अलग ही दिवानगी है। वहीं, देश में आईपीएल का बुखार सिर चढ़कर बोल रहा है। मूवी पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की जिंदगी पर आधारित है। 90 के दशक में अजहर भारत के लोकप्रिय क्रिकेटर और सफल कप्तान थे। अजहर के कलाइयों के सहारे लगाए गए शॉट्स काफी पसंद किए गए। इस मूवी में एक्टर इमरान हाशमी अजहर की भूमिका में नजर आएंगे।


पहले भी बन चुकी है खिलाडि़यों पर मूवी

अजहर के पहले एथलीट पान सिंह तोमर (पान सिंह तोमर), मिल्खा सिंह (भाग मिल्खा भाग) और महिला मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम (मेरी कॉम) की जर्नी पर आधारित मूवी मन चुकी है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।

नई जनरेशन होगी इंस्पायर


मप्र टीम के सदस्य रह चुके युवा क्रिकेटर अश्विनदास का कहना है कि जो अजहर सर की लाइफ में हुआ, वैसे ही ज्यादातर क्रिकेटर्स को गुजरना पड़ता है। एक क्रिकेटर पर कप्तान के रूप में प्रेशर रहता है। इस मूवी मंे यही दिखाया गया है। यह जूनियर क्रिकेटर्स को कुछ सीख देगी। अजहर की कॅरियर में टॉप से बॉटम तक का सफर इस मूवी में दिखाया गया है।

दुनिया ने कॉपी किए अजहर के शॉट

bhopal

मप्र रणजी टीम के सदस्य आदित्य श्रीवास्तव अजहर को देखने के लिए कॉफी एक्साइटेड हैं। उनका कहना है अजहरुद्दीन एक कप्तान के रूप में अच्छे क्रिकेटर रहे हैं। मैंने उनके पुराने विडियोज देखे हैं। मुझे कलाई द्वारा लगाए गए शॉट की पूरी दूनिया ने कॉपी की। अब देखना होगा कि अजहर की इस जर्नी को एक मूवी में कैसे पेश किया गया है।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग