scriptMPBSE : सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुई 12वीं की परीक्षा, कोरोना पॉजिटिव या क्वॉरंटीन स्टूडेंट्स के लिए अलग से होंगे एग्जाम | Class 12 examination news today | Patrika News
भोपाल

MPBSE : सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुई 12वीं की परीक्षा, कोरोना पॉजिटिव या क्वॉरंटीन स्टूडेंट्स के लिए अलग से होंगे एग्जाम

9 जून से होने वाली 12वीं बोर्ड की शेष परीक्षाओं में शामिल नहीं होंगे।

भोपालJun 09, 2020 / 12:41 pm

Amit Mishra

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुई 12वीं की परीक्षा, कोरोना पॉजिटिव या क्वॉरंटीन स्टूडेंट्स के लिए अलग से होंगे एग्जाम

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुई 12वीं की परीक्षा, कोरोना पॉजिटिव या क्वॉरंटीन स्टूडेंट्स के लिए अलग से होंगे एग्जाम

भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (mpbse board exam) की 12वीं क्लास की बची हुई आज से शुरू हो गई। परीक्षा केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन दिखाई दिया। साथ ही पूरे परीक्षा केंद्र को पहले ही सैनेटाइज किया जा चुका है। जिससे स्टूडेंट्स को किसी प्रकार की परेशानियों को सामना न करना पड़े। आप को बता दे कि कोरोना महामारी के कारण एमपी बोर्ड 12वीं के कुछ पेपर मार्च महीने में हो गए थे और कुछ विषयों के पेपर लॉक डाउन लगने के कारण नहीं हो सके थे। शेष बचे विषयों के पेपर अब 9 से 16 जून 2020 तक किया जाएगा। परीक्षाएं दो शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगी।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7uda4n

अलग से होगी परीक्षा
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (mpbse board exam) कोरोना पॉजिटिव या क्वॉरंटीन परिवार के विद्यार्थी के लिए अलग से विशेष परीक्षा लेगा।ऐसे विद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 9 जून से होने वाली 12वीं बोर्ड की शेष परीक्षाओं में शामिल नहीं होंगे। बल्कि बाद में उनके लिए अलग से परीक्षा आयोजित की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो