scriptखुशखबरी : Assistant Professors की नियुक्ति को लेकर सीएम कमलनाथ का बड़ा फैसला | cm kamalnath big announcement Assistant Professors appointment | Patrika News
भोपाल

खुशखबरी : Assistant Professors की नियुक्ति को लेकर सीएम कमलनाथ का बड़ा फैसला

सीएम कमलनाथ का बड़ा फैसला : ‘चयनित सहायक प्राध्यापकों की होगी नियुक्ति, पहले से कार्यरत अतिथि विद्वान भी यथावत रहेंगे’

भोपालDec 04, 2019 / 01:13 pm

Faiz

SC/ST वर्ग को कमलनाथ सरकार की सौगात, रेप और हत्या पीड़ितों को देगी आर्थिक मदद, देखें वीडियो

SC/ST वर्ग को कमलनाथ सरकार की सौगात, रेप और हत्या पीड़ितों को देगी आर्थिक मदद, देखें वीडियो,खुशखबरी : Assistant Professors की नियुक्ति को लेकर सीएम कमलनाथ का बड़ा फैसला,खुशखबरी : Assistant Professors की नियुक्ति को लेकर सीएम कमलनाथ का बड़ा फैसला

भोपाल/ बीते कई दिनों से हड़ताल पर बैठे मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित सहायक प्राध्यापकों को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुश कर देने वाला फैसला दिया है। सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि, सभी सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि, जिन लोगों का चयन एम.पी.पी.एस.सी. के माध्यम से हुआ है, उन्हें नियुक्ति प्रदान करने में संशय की कोई गुंजाइश नहीं है। जो अतिथि विद्वान पूर्व से कार्यरत हैं, उन्हें भी यथावत रखा जाएगा।

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1201876313902080001?ref_src=twsrc%5Etfw

क्या है मामला?

आपको बता दें कि, बीते कई दिनों से मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) से चयनित सहायक प्राध्यापक राजधानी के नीलम पार्क में क्रमिक भूख हड़ताल पर डटे रहे। बीते दिन यानी मंगलवार को भी करीब 32 सहायक प्राध्यापक भूख हड़ताल में शामिल हुए। अभी तक हड़ताल में शामिल करीब 300 से अधिक सहायक प्राध्यापकों ने सामुहिक मुंडन कराया है

 

पढ़ें ये खास खबर- WhatsApp Alert: इन यूजर्स को हमेशा के लिए बैन करने जा रहा है व्हाट्सएप, हो जाएं सतर्क


ये है सहायक प्राध्यापकों की नाराजगी का कारण

दरअसल, चयनित सहायक प्राध्यापकों को नाराजगी इस बात की रही कि, उन्होंने प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने के लिए पत्र भेजा था, लेकिन राजभवन की ओर से उसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, जिससे निराश चयनित उम्मीदवार अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर अड़िग होकर धरने पर बैठ गए। धरने में महिला सहायक प्राध्यापक भी अपने छोटे बच्चों के साथ धरनास्थल पर डटी रहीं। सहायक प्राध्यापक संघ का संविधान रक्षा आंदोलन और भूख हड़ताल कई दिनों से जारी है।

 

पढ़ें ये खास खबर- आखिर किसके खाते में जा रही है आपके LPG सिलेंडर की सब्सिडी, ऐसे करें Check


संघ अध्यक्ष ने कही थी ये बात

संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रकाश खातरकर ने मीडिया बातचीत में बताया कि, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 12 नवंबर को ही नियुक्ति देने का आश्वासन दे दिया था, बावजूद इसके अब तक नियुक्ति से संबंधित कोई बात नहीं की गई। उन्होंने कहा था कि, जब तक सरकार नियुक्ति संबंधी मांगें पूरी नहीं करेगी, तब तक हमारा शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो