scriptएक्शन मोड में शिवराज : प्रदेश के 5 अफसरों को हटाया, बोले- ‘जो परफार्मेंस देगा सिर्फ वही टिकेगा’ | CM Shivraj big action against 5 government officers of mp | Patrika News
भोपाल

एक्शन मोड में शिवराज : प्रदेश के 5 अफसरों को हटाया, बोले- ‘जो परफार्मेंस देगा सिर्फ वही टिकेगा’

सीएम शिवराज की कलेक्टर, कमिश्नर वीडियो कॉन्फ्रेंस पूरी। काम में लापरवाही बरतने वाले प्रदेश के कई अधिकारी हटाए गए, देखें लिस्ट…।

भोपालFeb 08, 2021 / 09:41 pm

Faiz

news

एक्शन मोड में शिवराज : प्रदेश के 5 अफसरों को हटाया, बोले- ‘जो परफार्मेंस देगा सिर्फ वही टिकेगा’

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस ली। इस दौरान सीएम एक्शन में नजर आए। लगभग पूरे दिन की समीक्षा बैठक के बाद देर शाम उन्होंने पांच अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आगामी आदेश तक के लिये हटा दिया है।

 

पढ़े ये खास खबर- सिस्टम के हाथों लाचार सेना के जवान, कलेक्ट्रेट में खुद पर पेट्रोल डालकर की आत्मदाह की कोशिश


सीएम ने इन अधिकारियों को हटाने के दिये निर्देश

news
news

सीएम शिवराज ने कांफ्रेसिंग के दौरान बैतूल कलेक्टर राकेश सिंह और नीमच कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे, साथ ही गुना एसपी राजेश सिंह व निवाड़ी एसपी वाहिनी सिंह को हटाने के निर्देश जारी किये हैं। इसके अलावा सीएम ने गुना सीएसपी टीएस बघेल को भी हटाने के निर्देश दे दिए हैं।


सीएम की दो टूक

कांफ्रेस के दौरान सीएम शिवराज ने साफ तौर पर कहा कि, हमारे पास इंफार्मेशन के कई सोर्स है। इसलिये कोई भी जिम्मेदार ये न सोचे कि, उसके द्वारा की गई गड़बड़ी के बारे में किसी को पता नहीं चलेगा। गड़बड़ी करने वाला किसी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा। जो गड़बड़ी करेगा, उसे हटा दिया जाएगा। मेरा किसी से कोई राग-द्वेष नहीं है। अच्छा काम करने वाले को पुरस्कार दिया जाएगा, तो खराब काम करने वाले दंडित होंगे।


पहले भी काम में लापरवाही बरतने वालों पर गिर चुकी है गाज

आपको बता दें कि, इससे पहले भी पिछली दोनों कलेक्टर-कमिश्नर्स कांफ्रेंस में सीएम ने कलेक्टर-एसपी के खिलाफ कार्रवाई की थी। उस दौरान भी कुछ अधिकारियों को हटाया गया था। ये तीसरा मौका है, जब सीएम शिवराज कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रैंस के दौरान सख्त रवैय्ये में नजर आए हैं।


सीएम की बड़ी बातें

आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रदेश के सभी कलेक्टर-कमिश्नर और एसपी समेत अन्य आला अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक ली है। इस दौरान सीएम ने कहा कि अफसर पूरी ताकत, समर्पण और ईमानदारी के साथ काम करें। इस दौरान सीएम ने मिलावटखोरों और माफियाओं के खिलाफ पूरी ताकत से अभियान जारी रखने के निर्देश दिये। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि, छोटे व्यापारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना अन्याय होगा, माफिया की जड़ पर कार्रवाई हो। दूध, मावा, पनीर, घी, मिर्च, मसालों के खिलाफ जितनी कार्रवाई होना चाहिए, उतनी जमीन पर दिखाई नहीं दे रही है।

चयनित शिक्षकों को जल्द खुशखबरी देंगे शिवराज – video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z6yam

Home / Bhopal / एक्शन मोड में शिवराज : प्रदेश के 5 अफसरों को हटाया, बोले- ‘जो परफार्मेंस देगा सिर्फ वही टिकेगा’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो