scriptCM शिवराज ने पीएम मोदी से की मुलाकात, सौंपा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप | CM Shivraj handed over self-reliant MP roadmap to PM ModI | Patrika News
भोपाल

CM शिवराज ने पीएम मोदी से की मुलाकात, सौंपा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप

– पीएम निवास में की मुलाकात- विभिन्न योजनाओं व कार्यों की दी जानकारी

भोपालDec 01, 2020 / 02:45 pm

Ashtha Awasthi

shivraj-singh-chouhan-urges-narendra-modi-to-continue-national-crop-insurance-scheme.jpg

CM Shivraj

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chouhan) ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से उनके निवास 7 लोक कल्याण मार्ग, पहुंचकर मुलाकात की। इस मुलाकात में सीएम शिवराज ने पीएम मोदी को मध्यप्रदेश में चलाई जा रही कई सारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान ही शिवराज ने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का रोडमैप प्रधानमंत्री को सौंपा और बालाघाट क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी दी।

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

इस दौरान सीएम शिवराज ने पीएम को कोरोना काल से निपटने के लिए प्रदेश में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी। साथ ही साथ कोरोना वैक्सीन आने पर टीकाकरण अभियान कैसे चलाया जाएगा, इसकी जानकारी भी मुख्यमंत्री ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की कोल्ड चेन और टीकाकरण के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। इसके लिए जिलों में टास्क फोर्स बनाने का निर्णय भी लिया गया है।

chouhan-modi.jpg

इन योजनाओं के बारे में की गई बात

– प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना
– स्व सहायता समूह का सशक्तिकरण
– स्ट्रीट वेंडर और ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर की प्रगति
– वनों में सुधार के लिए वन संरक्षण अधिनियम
– स्व सहायता समूह का सशक्तिकरण
– जल जीवन मिशन का क्रियान्वयन

Home / Bhopal / CM शिवराज ने पीएम मोदी से की मुलाकात, सौंपा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो