scriptदिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक, राहुल की ये रणनीति कर देगी भाजपा का सूपड़ा साफ? | congress screaning committee meeting delhi for loksabha election | Patrika News
भोपाल

दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक, राहुल की ये रणनीति कर देगी भाजपा का सूपड़ा साफ?

दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक, राहुल की ये रणनीति कर देगी भाजपा का सूपड़ा साफ?

भोपालMar 20, 2019 / 12:43 pm

Faiz

political news

दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक, राहुल की ये रणनीति कर देगी भाजपा का सूपड़ा साफ?

भोपालः विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद पंद्रह साल बाद सत्ता वापसी करने वाली कांग्रेस की निगाहें अब मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों पर हैं। विधानसभा स्तर पर जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस का हौसला बड़ा है। इसलिए अब वो भाजपा को इस लोकसभा चुनाव में बड़ी शिकस्त देने की रणनीति तैयार कर रही है। इसी सिलसिले में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने जा रही है। बुधवार से शुरु होने वाली इस तीन दिवसीय बैठक में प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों को लेकर मंथन होगा, जिसमें तय किया जाएगा कि, किस सीट के लिए सबसे प्रबल उम्मीदवार कोन होगा। बुधवार को होने वाली इस बैठक में लोकसभा टिकट वितरण को लेकर भी अंतिम चर्चा होगी। पार्टी सूत्रों की माने तो बैठक में 8 से 10 सीटों पर नाम फाइनल कर उन्हें गुरुवार को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) को भेज दिया जाएगा। यानि गुरुवार को कांग्रेस की एमपी स्तर पर पहले चरण की सूचि जारी कर दी जाएगी।

इन प्रत्याशियों के नाम लगभग तय

पार्टी सूत्रों के अनुसार, अब तक हुई चर्चा में प्रदेश की राजधानी भोपाल से पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह, गुना-शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया, रतलाम से कांतिलाल भूरिया और छिंदवाड़ा से नकुल नाथ का नाम लगभग तय है। आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में पहले चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा। इनमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीटें शामिल हैं। माना जा रहा है कि होली के तुरंत बाद ही पार्टी प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर देगी।

लोकसभा की रेस के संभावित उम्मीदवार

-भोपालः कठिन सीट के चलते दिग्विजय सिंह
-गुना/शिवपुरीः ज्योतिरादित्य सिंधिया
-छिंदवाड़ाः नकुलनाथ
-रतलाम/झाबुआः कांतिलाल भूरिया
-इंदौरः पंकज संघवी, रेणुका जीतू पटवारी, स्वपनिल कोठारी, पूनम माथुर
-सागरः प्रभु सिंह
-होशंगाबादः शैलेंद्र दीवान, रामेश्वर नीखरा, सुरेश पचौरी
-जबलपुरः विश्वमोहन दास, अन्नु जगत सिंह, प्रेम दुबे
-देवासः प्रहलाद टिपानिया
-खरगोनः प्रवीणा बालाराम बच्चन
-खंडवाः अरुण यादव
-सतनाः राजेंद्र कुमार सिंह
-सीधीः अजय सिंह
-रीवाः सिद्धार्थ तिवारी, पुष्पराज सिंह
-धारः गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी
-मंदसौरः मीनाक्षी नटराजन
-शहडोलः प्रमिला सिंह, नरेंद्र मरावी
-राजगढ़ः दिग्विजय सिंह
-बालाघाटः पवन कावरे, मधु भगत, विशाल बिसेन, साधना भारती
-मंडलाः गुलाब सिंह उइके, एनपी वरकड़े भूपेंद्र वरकड़े
-मुरैनाः रामनिवास रावत, बलवीर दंडोतिया, रविंद्र सिंह तोमर
-ग्वालियरः सुनील शर्मा, अशोक सिंह, केदार कंसाना
-भिंडः महेंद्र बौद्ध, कमलापत आर्य, महेंद्र जाटव, अनिता अहिरवार
-खजुराहोः रामकृष्ण कुसमरिया, दिव्या रानी सिंह, कविता सिंह
-दमोहः रामकृष्ण कुसमरिया, सुरेंद्र सिंह लोधी, प्रताप सिंह लोधी, सालिनी सिंह
-टीकमगढ़ः आनंद अहिरवार, सुरेंद्र चौधरी, किरण अहिरवार, शशि कर्णावत, संजय कसगर, योगेंद्र योगी
-विदिशाः शैलेंद्र पटेल, राजकुमार पटेल, निशंक जैन
-उज्जैनः नितीश सिलावट, सीमा परमार, बाबूलाल मालवीय
-बैतूलः पुष्पा पेंद्राम, डा.नीलू पेंद्राम, रामू टेकाम, अजय शाह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो