scriptकोरोना के बिना लक्षण वाले मरीजों को दी जाएगी होम आईसोलेशन किट | corona in bhopal | Patrika News
भोपाल

कोरोना के बिना लक्षण वाले मरीजों को दी जाएगी होम आईसोलेशन किट

– बढ़ते संक्रमण को रोकने होम आईसोलेशन पर सरकार का जोर- 40 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन के लायक- 16 प्रकार की दवाओं के साथ ही 20 मास्क भी दिए जाएंगे

भोपालSep 22, 2020 / 10:54 pm

सुनील मिश्रा

corona

संक्रमण के साथ बढ़ी लापरवाही

भोपाल। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के खतरे के बाद अब अस्पतालों में भी बिस्तरों की संख्या कम होती जा रही है। मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते स्वास्थ्य विभाग अब बिना लक्षणों वाले पॉजिटिव मरीजों को होम आईसोलेशन में रखने पर जोर दे रहा है।
विभाग का मानना है कि कुल मरीजों में से करीब 40 फीसदी ऐसे हैं जो लक्षण रहित यानी एसिंप्टोमैटिक तथा अति मंद लक्षण वाले हैं। इन मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं होती है। ऐसे मरीजों के लिए दैनिक निगरानी के लिए जिला स्तर पर डिस्ट्रिक्ट कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर तैयार किया गया है। साथ ही इन मरीजों के लिए दवाओं और मास्क का इंतजाम भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। ऐसे मरीजों को जांच के बाद एक किट दी जाएगी। इसमें दवाइयों समेत 16 अलग-अलग सामग्री रहेगी। हालांकि मरीज को डिजिटल थर्मामीटर और पल्स आक्सीमीटर स्वयं खरीदना पड़ेगा।
होम आइसोलेशन किट में रहेगी ये चिकित्सा सामग्री

1- इंस्ट्रक्शन ब्रोसर
2-फीवर क्लीनिक की सूची, उसका पता

3-पेड क्वारेंटाइन फेसिलिटी की जानकारी और उसकी सूची
4-लिस्ट एंड कांटेक्ट डिटेल्स ऑफ सीसीसी

5-लिस्ट एंड कांटेक्ट डिटेल्स ऑफ डीसीएचसी
6-लिस्ट एंड कांटेक्ट डिटेल्स ऑफ डीसीएच
7-कोविड मरीजों का पेड इलाज करने वाले अस्पतालों की सूची
8-सर्जन मास्क 20

9-एजीथ्रोमाइसिन टेबलेट 5 दिन के लिए
10-मल्टी विटामिन टेबलेट 10 दिनों के लिए

11-सिट्राजिन टेबलेट 10 दिनों के लिए
12-पैरासिटामाल टेबलेट 10 दिनों के लिए
13-रायनीटायडिन टेबलेट 10 दिनों के लिए
14-जिंक टेबलेट 10 दिनों के लिए

15-विटामिन सी की टेबलेट 10 दिनों के लिए
16-एफ एक्यूस सेट एक

फीवर क्लीनिक के चिकित्सा अधिकारी उपलब्ध कराएंगे मरीजों को किट

संक्रमित मरीज को होम आइसोलेशन की अनुमति देते समय फीवर क्लीनिक के चिकित्सा अधिकारी द्वारा कोविड पॉजिटिव व्यक्ति को यह किट अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा कोविड पॉजिटिव व्यक्ति द्वारा स्व निगरानी के लिए एक डिजिटल थमामी्रटर और एक पल्स आक्सीमीटर स्वयं खरीदने के लिए परामर्श दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो