scriptकोरोना कोटे के राशन में घोटाला, एक दर्जन दुकानों में मनमाना आवंटन, ज्यादातर नरेला की | Corruption in the ration of Corona quota, arbitrary allocation in a do | Patrika News
भोपाल

कोरोना कोटे के राशन में घोटाला, एक दर्जन दुकानों में मनमाना आवंटन, ज्यादातर नरेला की

– बेघर-बेसहारा के लिए आया था 10 हजार क्विंटल राशन, नहीं मिल रहा राशन बांटने का रिकॉर्ड

भोपालJun 02, 2020 / 10:40 pm

प्रवेंद्र तोमर

कोरोना कोटे के राशन में घोटाला, एक दर्जन दुकानों में मनमाना आवंटन, ज्यादातर नरेला की

कोरोना कोटे के राशन में घोटाला, एक दर्जन दुकानों में मनमाना आवंटन, ज्यादातर नरेला की

भोपाल। राशन की कालाबाजारी करने वाले कोरोना संकट की घड़ी में गरीबों के हक पर डाका डालने से बाज नहीं आए। कोरोना कोटे से गरीब-बेघरों के लिए आए 10 हजार क्विंटल राशन में मनमानी कर कालाबाजारी का खुलासा हुआ है। अब अफसर अपनी गरदन बचाने के लिए एक दूसरे के पाले में गेंद डाल रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान राशन दुकानों पर गेहूं, चावल, दाल और नमक आया था। इसमें से काफी कोटा नेताओं की सिफारिश पर मनमाने तरीक से पीडीएस दुकानों के लिए आवंटित कर दिया। यहां से राशन किन को बांटा गया, अब इसका रिकॉर्ड खंगाले नहीं मिल रहा है।

गेंहू उपार्जन को देखते हुए जिले में गोदाम खाली करने के लिए मार्च माह में ही राशन उपभोक्ताओं को दो-दो माह का राशन बांटा था। इसी बीच कोरोना ने पांव पसार लिए, सरकार ने इसके लिए कोरोना कोटे से 10 हजार क्विंटल राशन का आवंटन किया था। इस कोटे में ही मिलीभगत से सेंध लगाकर गरीबों के हक पर डाका डाला गया। खाद्य विभाग के अफसरों ने कुछ नेताओं के इशारे पर मनमाना आवंटन करते हुए कुछ दुकानों को एक हजार से लेकर पांच सौ क्विंटल तक राशन आवंटित किया। तो कई दुकानें ऐसी भी रहीं जहां सिर्फ 5 से दस क्विंटल राशन ही दिया गया है। जिले में सबसे ज्यादा राशन का आवंटन नरेला की 003 और हाउसिंग बोर्ड चौराहा स्थित दुकान नंबर 82 को दिया गया है। जबकि यहां राशन न बंटने की शिकायतें ज्यादा आईं हैं। इस मामले में अंदर ही अंदर जांच शुरू कर दी गई है। एडीएम कार्यालय में राशन से लेकर कोरोना के दौरान हुए एक-एक खर्चे को टीमें जानकारी जुटा रही हैं। ऐसी ही जांच में ये फर्जीवाड़ा भी सामने आ रहा है। अगर ऐसा हुआ तो इसमें खाद्य विभाग के कुछ अफसर भी नप सकते हैं।

– इन दुकानों में चल रही गड़बड़ी की जांच
दुकान नंबर विस गेहूं चावल नमक

003 नरेला 1053.48 234.11 234.11
082 नरेला 543.73 120.83 120.83

238 उत्तर 621.56 102.38 102.38
44 नरेला 237.88 52.86 52.86

214 मध्य 133.19 24.83 24.83
218 उत्तर 133.19 21.94 21.94

43 नरेला 24.59 5.46 5.46
64 मध्य 79.91 14.90 14.90

240 दक्षिण पश्चिम 108.42 21.11 21.11
241 उत्तर 88.79 14.63 14.63

– हमनें तो एसडीएम की मंजूरी पर बांटा राशन

हमनें जो भी राशन बांटा है उसमें संबंधित क्षेत्र के एसडीएम की तरफ से मंजूरी के बाद बांटा है। नरेला में ज्यादा गरीब थे, इस कारण वहां ज्यादा राशन बांटा है। हमारे पास भी शिकायत आई थी, जिसकी जांच कराई है।
ज्योति शाह नरवरिया, जिला आपूर्ति नियंत्रक

Home / Bhopal / कोरोना कोटे के राशन में घोटाला, एक दर्जन दुकानों में मनमाना आवंटन, ज्यादातर नरेला की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो