scriptसावधान: सायबर पुलिस ने जनता से की अपील, FB प्रोफाइल के सहारे हो रही धोखाधड़ी | Cyber Police has issued advisory | Patrika News
भोपाल

सावधान: सायबर पुलिस ने जनता से की अपील, FB प्रोफाइल के सहारे हो रही धोखाधड़ी

ध्यान रखें ये जरूर बातें….

भोपालJun 19, 2020 / 01:02 pm

Ashtha Awasthi

photo6298306284314798555.jpg

Cyber crime

भोपाल। पूरे मध्यप्रदेश में लॉकडाउन के चलते सायबर अपराधी बुरी तरह से सक्रिय हो गए है। वे अलग-अलग तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक शहर में 15 दिन में करीब 27 शिकायतें ऐसी आई हैं, जिसमें लोग धोखाधड़ी का शिकार हो रहे है। खासकर आजकल सोशल मीडिया के जरिए वायरस या ठगी अन्य तरह के अपराध के मामले ज्यादा बढ़ रहे हैं। इंटरनेट के अपराधों को साइबर क्राइम कहा जाता है जिसमें कई प्रकार के अपराध आते हैं। साइबर क्राइम में ठगी, धोखाधड़ी, धमकी, कार्ड क्लोनिंग, छेड़छाड़ और आपत्तिजन कंटेंट शेयर या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के अपराध प्रमुख रूप आते हैं।

भोपाल सायबर पुलिस के एडिशन एसपी का कहना है लॉक डाउन, अनलॉक के दौरान सायबर अपराधी लोगों की सोशल मीडिया प्रोफाइल से उनकी और परिचितों की जानकारी हासिल कर धोखाधड़ी कर रहे हैं। उन्होंने इससे बचने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है….

– फोन आने पर किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना खाता नंबर न दें।

– अनजान व्यक्ति के फोन पर की गई बातों पर तत्काल विश्वास न करें।

– अज्ञात मोबाइल नंबर से भेजी गई लिंक पर क्लिक न करें।

– अज्ञात नंबर से परिचित व्यक्ति द्वारा रुपए मांगने पर अन्य सोर्स से पुष्टि करें।

– अपनी व्यक्तिगत जानकारी भी किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ शेयर न करें।

– लॉटरी के साथ तरह-तरह के लुभावने ऑफर से बचें।

– ठगी का शक होने पर स्थानीय थाने या साइबर सेल में शिकायत करें।

– संबंधित व्यक्ति के बारे में पुष्टि किए बिना रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर न करें।

– यदि ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर के दौरान आपको केस रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं तो उसे रीडिंग करने के लिए यूपीआई पिन देने की जरूरत नहीं होती है।

– किसी भी तरीके के लालच में ना पड़ें।

– अपने अकाउंट की जानकारी किसी को न दें।

– साइबर सेल के नंबर 7049 1063 00 सीधे संपर्क शिकायत दर्ज कराएं।

– लॉटरी निकलने के नाम पर झांसे में न आएं।

Home / Bhopal / सावधान: सायबर पुलिस ने जनता से की अपील, FB प्रोफाइल के सहारे हो रही धोखाधड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो