scriptतीसरी लहर के साथ ही बढ़ा डेंगू का खतरा, प्रदेश में मिले 291 केस, जरुर बरतें ये सावधानियां | Dengue risk increased with the third wave of corona Dengue | Patrika News
भोपाल

तीसरी लहर के साथ ही बढ़ा डेंगू का खतरा, प्रदेश में मिले 291 केस, जरुर बरतें ये सावधानियां

ग्रामीण क्षेत्रों में जांच सुविधाओं के अभाव के कारण मौतों का आंकड़ा ज्यादा भी हो सकता है….

भोपालAug 15, 2021 / 02:33 pm

Ashtha Awasthi

immunity boosting and dengue makes stronger against covid-19

Dengue

भोपाल। देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के साथ ही डेंगू का खतरा भी बढ़ गया है। जुलाई तक देश में 14044 केस रिपोर्ट हुए। हैं। चार की मौत हुई है। प्रदेश में 291 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा 2624 केस केरल में मिले हैं। यदि डेंगू मरीज का समय पर इलाज नहीं हो तो इसमें व्यक्ति की जान भी जा सकती है। गत वर्ष देश में 39419 केस सामने आए थे और 56 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में जांच सुविधाओं के अभाव के कारण मौतों का आंकड़ा ज्यादा भी हो सकता है।

इंदौर शहर में भी कोविड-19 से राहत मिलने के बाद अब डेंगू के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बीते दिनों डेंगू के सात मामले सामने आए। वहीं एक गर्भवती महिला ने डेंगू के चलते दम तोड़ दिया। मच्छरों के खतरे को नियंत्रित करने में असफल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लार्वा को मारने व मच्छरों के प्रजनन स्थलों को खत्म करने के लिए एक गहन सर्वेक्षण शुरू करने के लिए इंदौर नगर निगम से मदद मांगी है।

Malaria dengue and chikungunya fear now with corona infection in bhilwara

यह हैं लक्षण

तेज बुखार शरीर पर लाल चकत्ते पड़ना सिर, हाथ-पैर और बदन में तेज दर्द भूख न लगना, उल्टी-दस्त आदि की शिकायत होना।

बरते ये सावधानियां

-प्रायः डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है. इसलिए दिन में मच्छरों के काटने से खुद को बचाएं।
– बारिश के दिनों में फुल शर्ट ही पहनें। पावों में जूते जरूर पहनें. शरीर को कहीं से भी खुला ना छोड़ें।
– घर के आसपास या घर के अंदर पानी नहीं जमने दें. कूलर, गमले, टायर इत्यादि में जमे पानी को तुरंत बहा दें।
– कूलर में यदि पानी है तो इसमें किरासन तेल डालें जिससे कि मच्छर पनप ना पाये।
– मच्छरदानी का उपयोग करें और मच्छरों को दूर करें।
– पानी की टंकियों को सही तरीके से ढंक कर रखें।
– यदि आपको डेंगू हो भी गया है तो ये परहेज करते रहें जिससे आपके शरीर का वायरस दूसरों तक न पहुंचे।
– सबसे पहले नजदीकी डॉक्टर से सहायता लें और खून में प्लेटलेट्स की जांच करवा लें।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x83f710

Home / Bhopal / तीसरी लहर के साथ ही बढ़ा डेंगू का खतरा, प्रदेश में मिले 291 केस, जरुर बरतें ये सावधानियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो