scriptधनतेरस से लेकर भाईदूज तक गलती से भी गिफ्ट न करें ये 3 चीजें, हो सकता है बड़ा नुकसान | diwali gift ideas and gifts to avoid 2018 | Patrika News
भोपाल

धनतेरस से लेकर भाईदूज तक गलती से भी गिफ्ट न करें ये 3 चीजें, हो सकता है बड़ा नुकसान

धनतेरस से लेकर भाईदूज तक गलती से भी गिफ्ट न करें ये 3 चीजें, हो सकता है बड़ा नुकसान

भोपालNov 05, 2018 / 01:16 pm

Ashtha Awasthi

Diwali 2018

Diwali 2018

भोपाल। रोशनी का त्योहार दीपावली ढेर सारी खुशियां लेकर आता है। इस त्योहार पर लोग अपने-अपने तरह से खुशियां मनाते हैं। दीपावली पर अपने खास लोगों को गिफ्ट देने का भी रिवाज है। इस बार दीपावली 7 अक्टूबर को है तो ऐसे में बाजार में लोगों के शॉपिंग की होड़ लगी है। सभी अपने पसन्द से एक-दूसरे के लिए गिफ्ट खरीद रहे हैं। लेकिन देख लें कही आप गिफ्ट खरीदने में कोई गलती तो नहीं कर रहीं हैं, क्योंकि कुछ चीजें ऐसी हैं जो भूलकर भी किसी को दिवाली पर नहीं भेंट करना चाहिए। शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि इससे लक्ष्मी रुठ जाती हैं। पंडित जी आपको उन चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें किसी को गिफ्ट करना अपशकुन माना जाता है और आपके घर में आई लक्ष्मी रूठ जाती हैं।

Diwali 2018

– दीपावली के पांच दिनों के दौरान सोना, चांदी, तांबा, कांसा और पीतल की कोई भी वस्तु गिफ्ट नहीं करनी चाहिए।

– दीपावली के पांच दिनों यानी धनतेरस से लेकर भाई दूज तक काले रंग का कोई भी सामान न तो अपने घर में लाएं और न ही किसी को गिफ्ट करें।

– दीपावली पर खुद के लिए रेशमी कपड़े खरीद सकते हैं, लेकिन किसी प्रियजन को यह गिफ्ट न करें।

– धनतेरस के दिन केवल अपने लिए ही सामान खरीदें, कभी भी किसी और के लिए खरीदारी न करें।

– धनतेरस के दिन तेल व लड़की से बनी कोई चीज नहीं खरीदनी चाहिए।

-दीपावली के अवसर पर भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति जरूर लानी चाहिए, लेकिन अपने लिए। ये मूर्तियां कभी भी किसी को गिफ्ट नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।

– दीपावली के दिन स्टील या लोहे से बनी कोई भी चीज किसी दोस्त को गिफ्ट न दें।

Home / Bhopal / धनतेरस से लेकर भाईदूज तक गलती से भी गिफ्ट न करें ये 3 चीजें, हो सकता है बड़ा नुकसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो