scriptबारिश में मोबाइल भीग जाए तो बिल्कुल न करें ये 6 काम | Do not do these 6 things if the mobile gets wet in the rain | Patrika News
भोपाल

बारिश में मोबाइल भीग जाए तो बिल्कुल न करें ये 6 काम

डिवाइस को बंद करने से पानी से इलेक्ट्रॉनिक्स सर्किट खराब नहीं होंगे। फोन भीगने पर ये न करें…

भोपालAug 16, 2022 / 05:48 pm

Ashtha Awasthi

image_750x_60e8132149119.jpg

mobile

भोपाल। बारिश के मौसम में अक्सर स्मार्टफोन के भीगने की समस्या सामने आती है। यदि इसमें थोड़ा भी पानी चला गया है, यदि फोन सही स्थिति में चलता दिख रहा है तो भी कुछ सावधानी बरतें, ताकि फोन के हार्डवेयर और डेटा को कोई नुकसान न पहुंचे। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपका हैंडसेट पानी के साथ जितनी देर ऑन रहेगा, उसके ठीक रहने की संभावना उतनी ही कम होगी। पानी में डूबने या हल्का भीगने के बाद फोन चालू है तो इसे स्विच ऑफ कर दें। जिनके पास अब भी रिमूवेबल बैटरी है, वे इसे हटा दें। डिवाइस को बंद करने से पानी से इलेक्ट्रॉनिक्स सर्किट खराब नहीं होंगे। फोन भीगने पर ये न करें-

-फोन चालू न करें, पानी से इलेक्ट्रॉनिक्स सर्किट शॉर्ट हो सकता है।

-चार्जिंग के लिए भी प्लग इन न करें।

-कोई भी की न दबाएं। इससे फोन में पानी और अंदर पहुंच सकता है।

-डिवाइस को हिलाएं व फूंकें नहीं। पानी फोन के डीप एरिया में जा सकता है।

–ब्लो ड्रायर्स से बचें। फोन को किसी भी तरह से हीट न करें।

-फोन को इधर-उधर न घुमाएं। पानी अंदर तक पहुंच सकता है।

फोन के हिस्से अलग करें

बैक कवर, बैटरी पैनल या फोन का जो भी हिस्सा आप हटा सकते हैं, उसे हटा दें। सिम ट्रे निकालकर सिम और कार्ड हटा दें। इन्हें एक कागज पर रखकर सूखने दें। यदि आपके आसपास कोई मैकेनिक है तो फोन को पूरा खुलवा सकते हैं। सूखने पर रीअसेंबल करना आसान होता है।

-वैक्यूम क्लीनर आजमाएं

ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करने की जगह आपको वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करना चाहिए। बस यह सुनिश्नित करें कि सक्शन फोन को इधर-उधर न घुमाए। नमी को पूरा हटाने के लिए आप चाहें तो फोन को चावल से भरे जिपलॉक बैग में रखें और इसे दो या तीन दिनों के लिए रख दें। चावल ज्यादातर घरों में आसानी से उपलब्ध है और हवा में नमी को अवशोषित करने के मामले में इन्हें अच्छा माना जाता है। -आशीष खंडेलवाल

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8cupc0

Home / Bhopal / बारिश में मोबाइल भीग जाए तो बिल्कुल न करें ये 6 काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो