scriptफार्मेसी कोर्सेज में प्रवेश के लिए उपलब्ध सीटों से ज्यादा रजिस्ट्रेशन | education news | Patrika News
भोपाल

फार्मेसी कोर्सेज में प्रवेश के लिए उपलब्ध सीटों से ज्यादा रजिस्ट्रेशन

तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जा रही 14 पाठ्यक्रमों प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग

भोपालSep 06, 2021 / 12:26 am

सुनील मिश्रा

education

education

भोपाल. तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2021-22 के अंतर्गत करीब 14 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित की जा रही है। फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहले राउंड में ही अच्छा रूझान देखने को मिल रहा है। इनमें कुल सीट संख्या से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। डी.फार्मेसी व बी.फार्मेसी में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 1 सितंबर थी। इस दौरान 17 हजार 780 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जबकि कुल सीट 16,320 हैं। वहीं सोमवार को इंजीनियरिंग डिप्लोमा में प्रवेश के लिए सीट आवंटन किया जाएगा। इस बार इंजीनियरिंग डिप्लोमा में 26 हजार 188 सीट हैं। इनमें प्रवेश के लिए पहले चरण की काउंसलिंग में 16 हजार 398 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें से 14 हजार 827 विद्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन हुआ। करीब 657 रिजेक्ट किए गए। 914 ई-सत्यापित हुए। 13 हजार 475 ने अपनी पसंद के अनुसार पॉलिटेक्निक और ब्रांच की च्वॉइस फिलिंग कर दी है। इनमें से विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर सीट आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे। इसके बाद विद्यार्थियों को 11 सितंबर तक फीस जमा कर एडमिशन लेना होगा।
फार्मेसी कोर्स में 8 सितंबर तक होगी च्वॉइस फिलिंग
डी.फार्मेसी व बी.फार्मेसी में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले विद्यार्थियों से 15 हजार 666 सत्यापन हुए हैं। 1856 ई-सत्यापित हुए हैं। 239 रिजेक्ट हुए हैं। वहीं 9668 ने कॉलेजों की च्वॉइस फिलिंग कर ली है। च्वॉइस फिलिंग करने की अंतिम तारीख 8 सितंबर है। सीट आवंटन पत्र 20 सितंबर को जारी होंगे।
एमबीए में 19,299 सीट के लिए 1350 रजिस्ट्रेशन —

एमबीए के पहले राउंड में अभी तक लगभग 1350 ही रजिस्ट्रेशन हो सके हैं। जबकि सीट सं या 19,299 है। दरअसल, पहले राउंड में सीमेट की मेरिट के आधार पर प्रवेश होना है। इसलिए यह आकंडा बहुत कम है। इस राउंड में प्रवेश के लिए 8 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन होंगे। इसमें से करीब 1100 का सत्यापन हुआ है और करीब 450 ने च्वॉइस फिलिंग की है। 12 सितंबर तक च्वॉइस फिलिंग कर सकेंगे। सीट आवंटन 18 सितंबर को किया जाएगा। दूसरे राउंड में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन में बढ़ोतरी हो सकती है। इस राउंड में सीमेट के अलावा अर्हकारी परीक्षा यानी स्नातक के आधार पर भी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

Home / Bhopal / फार्मेसी कोर्सेज में प्रवेश के लिए उपलब्ध सीटों से ज्यादा रजिस्ट्रेशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो