भोपाल

बोर्ड का नया कदम, परीक्षा के पहले भी होगा परीक्षार्थियों का टेस्ट

टेस्ट से जांचेंगे छात्र-छात्राओं की तैयारी
 

भोपालJan 21, 2022 / 11:50 am

deepak deewan

भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच स्कूलों में परीक्षाओं का दौर भी प्रारंभ हो चुका है. एक ओर जहां एमपी बोर्ड की प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरु हो चुकी हैं वहीं बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की मुख्य परीक्षाओं की तैयारियां भी चल रहीं हैं. इधर सीबीएसई की मुख्य परीक्षाओं की तैयारी भी जारी है. मुख्य परीक्षाओं के पहले सीबीएसई ने एक प्रतियोगिता आयोजित करने की बात कही है जिससे विद्यार्थियों की परीक्षाओं की तैयारी भी जांची जा सकेगी.

साइंस चैलेंज प्रतियोगिता से जागरूकता बढ़ाने के साथ ही परीक्षार्थी की जांच कर रहा सीबीएसई—
सीबीएसई की मुख्य परीक्षाओं से पहले ही छात्र-छात्राओं की तैयारी जांचने के लिए साइंस चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं की परीक्षा की तैयारी जांचने के साथ ही उन्हें विज्ञान विषय के प्रति जागरूक करने के लिए साइंस चैलेंज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. सबसे अच्छी बात यह है कि सीबीएसई से संबद्ध नहीं रखने वाले स्कूलों के छात्र—छात्रा भी इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें : फिर बंद हो सकते हैं स्कूल, ऑनलाइन क्लास के निर्देश

सीबीएसई साइंस चैलेंज प्रतियोगिता 28 फरवरी तक दीक्षा प्लेटफॉर्म पर होगा। प्रतियोगिता की यह चुनौती परीक्षार्थियों के लिए हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगी। इसके अंतर्गत बिना किसी फीस के सभी बोर्ड के छात्रों द्वारा हिस्सा लिया जा सकता है। छात्रों को इसके लिए आधिकारिक बेवसाइट पर रजिस्टर्ड करना जरूरी है। रजिस्टर्ड होने के बाद उन्हें आईडी मिलेगी। इसका उपयोग छात्रों को मंच पर चैलेंज एक्सेप्ट करने के लिए करना होगा।

सीबीएसई से संबद्ध नहीं रखने वाले स्कूलों के स्टूडेंट भी इस प्रतियोगिता को दे सकते हैं. ऐसे छात्र—छात्रा सीधे प्लेटफॉर्म पर साइंस चैलेंज प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते हैं। चुनौती/पाठ्यक्रम को पूरा करने वाले सभी छात्रों को भागीदारी प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। आवेदन करने वाले छात्रों को दीक्षा ऐप के नए संस्करण को डाउनलोड करने या प्रमाण-पत्र के लिए वेबसाइट तक पहुंचना होगा।

यह भी पढ़ें : बोर्ड ने दी बड़ी सुविधा, 10 वीं और 12 वीं की प्री बोर्ड परीक्षार्थियों को मिली रियायत

Home / Bhopal / बोर्ड का नया कदम, परीक्षा के पहले भी होगा परीक्षार्थियों का टेस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.