scriptयात्रियों को मिली बड़ी राहत, राजधानी से गुजरने वाली साप्ताहिक ट्रेनों के फेरे बढ़े | Freight of weekly trains passing through bhopal increased | Patrika News
भोपाल

यात्रियों को मिली बड़ी राहत, राजधानी से गुजरने वाली साप्ताहिक ट्रेनों के फेरे बढ़े

यात्रियों को मिली बड़ी राहत….

भोपालJul 04, 2021 / 02:21 pm

Ashtha Awasthi

भोपाल। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 04064/63 हजरत निजामुद्दीन-भुसावल के बीच द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेन बीना, गंज बासौदा, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद एवं इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। वहीं 04064 हजरत निजामुद्दीन भुसावल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 जुलाई से प्रति शुक्रवार एवं रविवार को हजरत निजामुद्दीन से दोपहर 3.05 बजे प्रस्थान कर रात 1.00 बजे भोपाल आएगी।

इसी प्रकार 04063 भुसावल-हजरत निजामुद्दीन द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 11 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रति मंगलवार एवं रविवार को भुसावल स्टेशन से सुबह 6.00 बजे प्रस्थान कर शाम 7.40 बजे भोपाल आएगी।

train_2.jpg

पुड्डुचेरी-नई दिल्ली के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 04072/04071 नई दिल्ली पुडुचेरी-नई दिल्ली के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह गाड़ी भोपाल मंडल के भोपाल एवं इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 04072 नई दिल्ली पुडुचेरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रति रविवार को नई दिल्ली स्टेशन से रात 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8.35 बजे भोपाल पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04071 पुडुचेरी नई दिल्ली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रति बुधवार को पुडुचेरी स्टेशन से सुबह 9.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहरर 1.40 बजे भोपाल आएगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82al0p

Home / Bhopal / यात्रियों को मिली बड़ी राहत, राजधानी से गुजरने वाली साप्ताहिक ट्रेनों के फेरे बढ़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो