भोपाल

27 सितंबर को बंद रहेंगे सभी दफ्तर और स्कूल, 18 जिलों में अवकाश घोषित

mp nagariya nikay election 2022- मध्यप्रदेश के 18 जिलों में 46 नगरीय निकाय चुनाव का मतदान 27 सितंबर को होगा…। 30 को आएगा रिजल्ट…।

भोपालSep 20, 2022 / 12:20 pm

Manish Gite

भोपाल। राज्य शासन ने अगले मंगलवार को प्रदेश के 18 जिलों में अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश उन नगर पालिका क्षेत्रों में रहेगा जहां चुनाव के लिए मतदान होगा। प्रदेश में 46 नगरीय निकायों में चुनाव हो रहे हैं।

मध्यप्रदेश शासन ने 27 सितंबर मंगलवार को 18 जिलों के 46 नगरीय निकाय क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित किया है। इन नगर परिषदों में इस दिन मतदान होगा। इसके रिजल्ट 30 सितंबर को घोषित होंगे। राज्य शासन ने चुनाव वाले क्षेत्रों में 27 सितंबर को सामान्य अवकाश घोषित किया है। इस दौरान सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल आदि बंद रहेंगे।

 

यह भी पढ़ेंः

school holiday: स्कूलों में छुट्टी घोषित, अक्टूबर माह में 14 दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल

 

इन जिलों में रहेगा अवकाश

सागर जिले के नगर परिषद कर्रापुर, नगर पालिका परिषद खुरई, नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा में मतदान होगा, इसलिए यहां अवकाश घोषित किया गया। इसके अलावा सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, रायसेन, खंडवा, बुरहानपुर, खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ और रतलाम के चुनाव वाले क्षेत्र में अवकाश घोषित रहेगा।

प्रदेश में 46 नगरीय निकाय के 794 वार्डों में ही यह चुनाव हो रहा है। 814 वार्डों में से 25 वार्डों में निर्विरोध पार्षद चुने जा चुके हैं। खुरई नगर पालिका में 21 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। जबकि चार पार्षद अन्य निकायो में चुन लिए गए हैं।

अधिकांश नगरीय निकाय आदिवासी बहुल जनसंख्या वाले हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक 3422 प्रत्याशी मैदान में डंटे हुए हैं, जिनके लिए 27 सितंबर को मतदान होगा। इनके भाग्य का फैसला 30 सितंबर को होगा।

a1.jpg
a2.jpg
स्कूलों में दो दिन की छुट्टी घोषित

Home / Bhopal / 27 सितंबर को बंद रहेंगे सभी दफ्तर और स्कूल, 18 जिलों में अवकाश घोषित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.