script31 मार्च से पहले पैन को आधार से करा लें लिंक, नहीं तो देना पड़ेगा 10 हजार रुपए का जुर्माना | Get PAN linked with Aadhaar before March 31, Otherwise | Patrika News
भोपाल

31 मार्च से पहले पैन को आधार से करा लें लिंक, नहीं तो देना पड़ेगा 10 हजार रुपए का जुर्माना

1 मार्च तक अगर कोई पैन कार्डहोल्डर्स पैन को आधार से लिंक नहीं कराता है तो, उनके पैन को निष्क्रिय घोषित कर दिया जाएगा….

भोपालMar 04, 2020 / 03:39 pm

Ashtha Awasthi

04_1.png

Get PAN linked with Aadhaar

भोपाल। अगर आपने अभी तक अपना पैन आधार से लिंक नहीं कराया है तो ये खबर आपके लिए ही है। बता दें कि आपका स्थाई खाता संख्या (PAN) 31 मार्च 2020 से काम करना बंद कर देगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि 31 मार्च 2020 तक आधार (AADHAAR) से लिंक नहीं होने वाले पैन निष्क्रिय हो जाएंगे, यानी आप इसका उपयोग नहीं कर पाएंगे। अगर इसके बावजूद आप पैन नंबर का इस्तेमाल करते हैं तो आयकर विभाग आप पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगा सकता है।

Pan Card को Aadhaar से लिंक कराने की समय सीमा बढ़ी, यह है आखिरी तारीख

टैक्स एवं इंवेस्टमेंट एक्सपर्ट बताते है कि पैन कार्ड से जुड़ी गलत जानकारी देने पर 10,000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। साथ ही ऐसे लेनदेन में, जिसमें पैन कार्ड से जुड़ी जानकारी भरना अनिवार्य होता है, वहां पैन कार्ड का विवरण नहीं देने पर भी आपको जुर्माना लग सकता है। पहले आधार को पैन से लिंक कराने की डेडलाइन 31 दिसंबर 2019 थी लेकिन फिर पैन-आधार को लिंक कराने का समय बढ़ाकर 31 मार्च 2020 तक कर दिया गया

अगर PAN Card में हो गई है गलती तो न हो परेशान, बस करें ये काम

यह लिंकिंग इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 139AA के सब सेक्शन 2 के तहत उल्लिखित है। आधार-पैन लिंक कराने के लिए ध्यान रखें कि आपके पैन और आधार की डिटेल्स में कोई अंतर न हो जैसे नाम मिसमैच होना या जन्मतिथी गलत होना। अगर ऐसा है तो आपको पैन-आधार लिंकिंग कैंसिल होने का सामना करना पड़ सकता है।

how to link pan card with aadhar card before 31 march 2019 in hindi

जानिए कैसे कर सकते हैं लिंक….

– इसके लिए आपको Income Tax की इफाइलिंग पोर्टल पर लॉग ऑन करना होगा।

– यहां पर ‘Link Aadhaar’ का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करें।

– नये टैब में आपको PAN नंबर, आधार नंबर और आधार कार्ड में दर्ज नाम डालना होगा।

– इसके बाद टर्म्स एंड कंडीशन को ओके करके एवं कैप्चा कोड भरकर आप इन दोनों दस्तावेजों को लिंक करा सकते हैं।

– इसके बाद आपको कंफर्मेशन आ जाएगा और अगर आपके दोनों दस्तावेज पहले से लिंक हैं तो इसकी सूचना भी आपको मिल जाएगी।

Home / Bhopal / 31 मार्च से पहले पैन को आधार से करा लें लिंक, नहीं तो देना पड़ेगा 10 हजार रुपए का जुर्माना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो