scriptGold and Silver Price : सोने की चमक बरकरार, चांदी में 100 रुपए की तेजी – जानिए आज का भाव | Gold and Silver Price : today silver price rises by rs 100 | Patrika News

Gold and Silver Price : सोने की चमक बरकरार, चांदी में 100 रुपए की तेजी – जानिए आज का भाव

locationभोपालPublished: Oct 16, 2019 07:49:45 am

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

त्योहारी सीजन में कीमती धातुओं में लगातार तेजी। आज gold price today सोने की कीमतों में चमक बरकरार और silver price today चांदी के भाव में 100 रुपए की उछाल। जानिए क्या है आज सोना और चांदी का भाव

भोपाल/अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में जारी उठापटक के बीच घरेलू स्तर पर बुधवार को भोपाल सराफा बाजार में 24 कैरेट सोना प्रति दस ग्राम 39 हजार 170 रुपए रहा, जबकि त्योहारी मांग आने से चांदी में 100 रुपए चमककर 49,700 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

MUST READ : दिवाली के पहले ये हैं शुभ मुहूर्त दिन, विशेष फलदायी होगी खरीदारी

इंदौर और रतलाम से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर पिछले सत्र में तेजी लेकर बंद हुआ था लेकिन आज इसमें नरमी का रुख देखा गया है। आज यहां भोपाल सराफा बाजार से सोना 100 और चांदी 200 रुपए कम देखी गई।

सोने की मांग में 20 प्रतिशत की गिरावट

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि इस बार नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस और दीवाली के चलते सोना और चांदी की मांग बढ़ने की उम्मीद थी। लेकिन अब तक सोना-चांदी के निवेश पर ग्राहकों की मांग नहीं बढ़ी।

MUST READ : इस बार पडेगी कड़ाके की ठंड, गुलाबी ठंड ने दी दस्तक

लेकिन इस बार चांदी की मांग सोने की अपेक्षा अधिका देखी जा रही है। सराफा व्यापारियों का कहना है कि धनतेरस के चलते चांदी की खरीदारी बढ़ी है। सोने की मांग में पिछले वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत की गिरावट है।

 

gold_rate.jpg

आज सोना और चांदी के भाव इस प्रकार

भोपाल में सोने का भाव

वजन_____22 कैरेट सोना_____24 कैरेट सोना
1 ग्राम_____3,730 रुपए_____3,917 रुपए
2 ग्राम_____7,460 रुपए_____7,834 रुपए
4 ग्राम_____14,920 रुपए_____31,336 रुपए
10 ग्राम_____37,300 रुपए_____39,170 रुपए

भोपाल में चांदी का भाव

Weight_____Silver
1 Gram_____49.70 रुपए
5 Grams____248.50 रुपए
25 Grams___ 1,242.50 रुपए
50 Grams ____2,485.00 रुपए
1 Kilogram____49,700.00 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो