scriptसोना खरीदने का सुनहरा मौका, दाम में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है आज का रेट | Gold and silver prices fall in mp | Patrika News
भोपाल

सोना खरीदने का सुनहरा मौका, दाम में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है आज का रेट

– डॉलर की कमजोरी से फायदा- जानिए आपके शहर का रेट

भोपालJan 25, 2021 / 12:01 pm

Ashtha Awasthi

भोपाल। अगर आप सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो ये अच्छा समय है। बता दें कि सोना एक बार फिर सस्ता (Gold Price) हुआ है। हालांकि चांदी की कीमत में तेजी आई है। सोने की कीमत (Gold Silver Price) बीते कुछ हफ्तों से हालांकि 50 हजार से नीचे है। इस महीने की शुरुआत में 51,660 तक पहुंच चुका सोना अब 49 हजार से थोड़ा ही ऊपर है।

photo_2020-09-25_20-08-27_6422021_835x547-m_6633328_835x547-m.jpg

बात राजधानी भोपाल की करें तो यहां पर सोने का आज का भाव 24 कैरेट के सोने की कीमत 50530.00 प्रति 10 ग्राम है। वहीं चांदी की कीमत 70600.00 प्रति एक किलो है। सोने के भाव के बारे में जानकारों का कहना है कि परिस्थितियां चाहे जो भी हों, ईजी मनी पॉलिसी, कमजोर डॉलर और संक्रमण के बढ़ते मामलों से आने वाले दिनों में सोने की कीमतों (Rate of Gold) में तेजी आएगी।

 The missing gold is part of the 400.5 kg gold bars seized by the CBI when it was raided at Surana Corporation Limited in Chennai

वहीं बात इंदौर शहर की करें तो यहां पर बाजार में शुक्रवार को सोना 250 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 550 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी हुई। हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 51010, नीचे में 50700 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी ऊंचे में 66700, व नीचे में 66300 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे.

-सोना 50910 रुपये प्रति 10 ग्राम.
-चांदी 66475 रुपये प्रति किलोग्राम.
-चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग.

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yw74z

Home / Bhopal / सोना खरीदने का सुनहरा मौका, दाम में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है आज का रेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो