scriptशादी-त्यौहार के लिए अभी खरीद लें सोना, फिर नहीं मिलेगा ये मौका, जानें 10 ग्राम का भाव | Gold prices fall, silver also becomes cheaper | Patrika News
भोपाल

शादी-त्यौहार के लिए अभी खरीद लें सोना, फिर नहीं मिलेगा ये मौका, जानें 10 ग्राम का भाव

जानिए क्या हैं 1 Kg चांदी के रेट…

भोपालFeb 15, 2021 / 12:10 pm

Ashtha Awasthi

भोपाल। शादियों का सीजन एक बार फिर से शुरु हो गया है। अगर आने वाले दिनों में आपको घर में भी शादी है तो सोना (gold price) खरीदने का ये सबसे अच्छा मौका है। हालांकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को तेजी देखने को मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में तेजी आने से एमसीएक्स पर भी सोने के भावों में तेजी आते हुए दिखाई दी है लेकिन ये सोने में सीमित तेजी है।

photo_2020-09-23_17-24-57_6417739_835x547-m_6669811-m.jpg

जानिए क्या है आज का भाव

वहीं बात राजधानी भोपाल की करें तो यहां का सराफा बाजार में एक बार फिर से चहल-पहल दिखने लगी है, इसका कारण सोने के रेट में आई गिरावट है। आज यानी 12 फरवरी को राजधानी भोपाल में सोने के भाव की बात करें तो यहां पर 24 कैरेट गोल्ड 48720.00 प्रति 10 ग्राम है। वहीं चांदी का भाव 73600.00 प्रति किलो है।

वहीं बीते दिनों की बात करें तो सोनें-चांदी के अंतरराष्ट्रीय भावों में गिरावट की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में सोना 661 रुपये गिरकर 46,847 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमत भी 347 रुपये घटकर 67,894 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी। जानकारों का कहना है अमेरिकी इक्विटी बाजार में मुनाफावसूली और बिटकॉइन के भाव में तेजी के बाद सोने और चांदी में कमजोरी देखने को मिल रही है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zbhjz

Home / Bhopal / शादी-त्यौहार के लिए अभी खरीद लें सोना, फिर नहीं मिलेगा ये मौका, जानें 10 ग्राम का भाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो