scriptसस्ता हुआ सोना, जानिए आपके शहर में क्या है सोने का भाव | gold rate gold price in madhya pradesh today updates | Patrika News
भोपाल

सस्ता हुआ सोना, जानिए आपके शहर में क्या है सोने का भाव

Gold Rate in madhya pradesh Today: मध्यप्रदेश के चार बड़े शहरों में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने का भाव देखें।

भोपालApr 14, 2021 / 07:10 pm

Ashtha Awasthi

01_gold_price_rate.png

Gold Price Today

भोपाल। अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो जल्दी कीजिए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव (Gold Silver Price Today) में गिरावट आने से घरेलू बाजार (Domestic Market) में सोने और चांदी (Silver ke rate) में गिरावट आते हुए देखी गई। दिल्ली में सोना 130 रुपये गिरकर 46,093 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, चांदी 305 रुपये की कमजोरी के साथ 66,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।

वहीं बीते दिन मंगलवार को MCX पर सोने का जून वायदा में बेहद शानदार तेजी देखने को मिली। सोना 545 रुपये प्रति 10 ग्राम की मजबूती के साथ 46964 रुपये पर बंद हुआ। इंट्रा डे में सोने ने 47,000 का लेवल भी पार किया। पिछले हफ्ते सोना 1995 रुपये प्रति 10 ग्राम मजबूत हुआ था, इस हफ्ते इसमें 545 रुपये की मजबूती आ चुकी है।

gold_rate.jpg

जानिए सोने-चांदी का ताजा भाव

भोपाल इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर बड़े शहर हैं जहां सोने-चांदी का बड़ा कारोबार होता है। इन शहरों में सोने के भावों में आंशिक अंतर होता है। जो क्षेत्र के हिसाब से निर्भर करता है। प्रदेश में अधिकतर लोग सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनवाते हैं। इसी के आधार पर कीमतें भी तय होती हैं। सराफा बाजारों में सोने की वर्तमान कीमतों के साथ ही उसकी शुद्धता, मैकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर घट-बढ़ जाती है।

Gold Price Today

भोपाल सराफा बाजार में सोने के भाव
gold rate in bhopal today

राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में 14 अप्रैल को 24 कैरेट सोने के भाव 47630 रुपए और 22 कैरेट सोने के भाव 44020 रुपए प्रति ग्राम पर रहे।

Gold Price Per Gram in Bhopal (INR)

GOLD1 GRAM8 GRAM10 GRAM
22 Carat44023521644020
24 Carat47633810447630

 

इंदौर सराफा बाजार में सोने के भाव

gold rate in Indor today

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सराफा बाजार में आइए जानते हैं ताजा भाव।

Gold Price Per Gram in Indor (INR)

GOLD1 GRAM8 GRAM10 GRAM
22 Carat44023521644020
24 Carat47633810447630

 

जबलपुर सराफा बाजार में सोने के भाव

gold rate in jabalpur today
Gold Price Per Gram in jabalpur (INR)

 

GOLD1 GRAM8 GRAM10 GRAM
22 Carat44063524844060
24 Carat47643811247640

 

ग्वालियर सराफा बाजार में सोने के भाव

gold rate in gwalior today

Gold Price Per Gram in gwalior (INR)

 

GOLD1 GRAM8 GRAM10 GRAM
22 Carat44053524044050
24 Carat47623809647620

 


एक सप्ताह में कब कितना हुआ बदलाव

Recent Gold Rate Changes in Madhya Pradesh

DATE22 CT (1 GRAM)24 CT (1 GRAM)22CT (8 GRAM)24CT (8 GRAM)
3-Apr-21Rs. 4402Rs. 4763Rs.35216Rs. 38104
12-Apr-21Rs. 4402Rs. 4763Rs.35216Rs. 38104
11-Apr-21Rs. 4396Rs. 4757Rs.35168Rs. 38056
10-Apr-21Rs. 4396Rs. 4757Rs.35168Rs. 38056
9-Apr-21Rs. 4402Rs. 4763Rs.35216Rs. 38104

उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था

पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। सोने की कीमतों में कमी और आयात शुल्क में कटौती से खुदरा ग्राहकों और आभूषण विक्रेताओं का रुझान सोने की ओर बढ़ा है। अगस्त 2020 में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 57008 रुपये प्रति 10 ग्राम के मार्क पर पहुंच गया था। यह सोने का अब तक का उच्च स्तर है। अब हाजिर बाजार में सोने की कीमत 22 फीसदी तक सस्ता हो चुकी है।

Home / Bhopal / सस्ता हुआ सोना, जानिए आपके शहर में क्या है सोने का भाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो