scriptखुशखबरी- मध्यप्रदेश में 2204 पदों पर निकली सरकारी भर्ती, जानिए कैसे करें एप्लाई ? | Government recruitment open in 2204 posts in medical staff of MP | Patrika News
भोपाल

खुशखबरी- मध्यप्रदेश में 2204 पदों पर निकली सरकारी भर्ती, जानिए कैसे करें एप्लाई ?

मध्यप्रदेश में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मेडिकल संस्थाओं के लिए निकाली 2204 पदों पर भर्ती..

भोपालOct 09, 2020 / 06:01 pm

Shailendra Sharma

job.jpg

भोपाल. सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानि कि पीईबी ने प्रदेश में मेडिकल संस्थाओं के लिए 2204 पदों पर नौकरियों के लिए भर्ती निकाली है, इसके लिए परीक्षा 16 दिसंबर को आयोजित की जाएंगी और परीक्षार्थी 10 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए खुली भर्ती
मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से स्टाफ नर्स, पुरुष स्टाफ नर्स, लेब टेक्नीशियन, लेब अटेंडेंट, रेडियोग्राफिक टेक्नीशियन. ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट, ऑर्थो टेक्निशियन सहित 37 तरह के लिए भर्ती निकाली है साथ ही यह परीक्षा सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के लिए भी आयोजित की जाएगी। भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है वहीं अगर शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदक को हायर सेकंडरी परीक्षा के साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित कोर्स में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

इन कॉलेजों के लिए होगी भर्ती
संयुक्त भर्ती परीक्षा का ये नोटिफिकेशन नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर, श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा, डेंटल कॉलेज इंदौर, संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मप्र भोपाल, मेडिकल कॉलेज शहडोल, संचालनालय पशुपालन कामधेनु भवन आदि के लिए जारी किया गया है।

ऑनलाइन होगी परीक्षा
खास बात ये है कि ये संयुक्त भर्ती परीक्षा ऑनलाइन होगी जिसमें प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा और परीक्षार्थी को इसे हल करने के लिए दो घंटे का वक्त दिया जाएगा। पेपर में सामान्य ज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य विज्ञान और सामान्य अभिरूचि के प्रश्न 25 अंक के होंगे और 75 अंक के तकनीकी ग्रेड पर आधारित प्रश्न होंगे।

जानिए किस पद के लिए कितनी भर्ती-

– स्टाफ नर्स (525 पद)- 474 सीधी भर्ती, 51 संविदा
– पुरुष स्टाफ नर्स (222 पद)- 178 सीधी भर्ती, 44 संविदा
– रेडियाग्राफिक टेक्नीशियन (247 पद)- 202 सीधी भर्ती, 45 संविदा
– लेब अटेंडेंट (155 पद)- 139 सीधी भर्ती, 16 संविदा
– लेब टेक्नीशियन (347 पद)- 279 सीधी भर्ती, 68 संविदा
– सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी (215 पद)-172 सीधी भर्ती, 42 संविदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो