scriptआपके इम्यून पॉवर को मजबूत करेंगी ये 7 चीजें, अपनी डाइट में करें शामिल, देखें विडियो | how to increase immune system of your body to fight against corona | Patrika News
भोपाल

आपके इम्यून पॉवर को मजबूत करेंगी ये 7 चीजें, अपनी डाइट में करें शामिल, देखें विडियो

डायटिशियन ममता गुरु बता रही है कोरोना से बचने के लिए कैसे बढ़ाएं अपनी रोगप्रतिरोधक क्षमता

भोपालApr 01, 2020 / 12:43 pm

Tanvi

आपके इम्यून पॉवर को मजबूत करेंगी ये 7 चीजें, अपनी डाइट में करें शामिल, देखें विडियो

भोपाल/ अपने इम्यून पॉवर को मजबूत करने के लिए हमें सबसे पहले हमारे बॉडी के PH लेवल का पता होना चाहिये की हमारी बॉडी का PH कितना है। क्योंकि पीएच ( पोटेंशियल ऑफ हाईड्रोजन) हमारी बॉडी के लिए बहुत ही जरुरी होता है। पोटेंशियल ऑफ हाईड्रोजन हमारे शरीर में होता है 7.4 की मात्रा में होता है। अगर हम इस वेल्यू से कम डाइट लेते हैं तो वो एसिडिक हो जाती है और अगर हम इससे उपर की डाइट लेते हैं तो वो एल्केलाइन डाइट होती है।

 

पढ़ें ये खबर- एक्सपर्ट ने कहा- सिर्फ लॉकडाउन करने से नहीं रुकेगा कोरोना, अपनाना होंगे ये खास विकल्प

 

एल्केलाइन डाइट इस मौसम में हमारे इम्यून को मजबूत करने में काफी मददगार होती है। तो आइए डायटिशियन ममता गुरु के अनुसार, जानते हैं अपनी डाइट में कितने PH वाली कौन सी चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।

आपके इम्यून पॉवर को मजबूत करेंगी ये 7 चीजें, अपनी डाइट में करें शामिल, देखें विडियो

डायटिशियन ममता गुरु बताती हैं कि अगर हम इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल करते हैं तो निश्चित ही हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत होगा और हम कोरोना जैसे वायरस को आसानी से हरा सकते हैं। इस चीजों को आप हर उम्र के व्यक्ति को दे सकते हैं ये सभी के लिए फायदेमंद है।

Home / Bhopal / आपके इम्यून पॉवर को मजबूत करेंगी ये 7 चीजें, अपनी डाइट में करें शामिल, देखें विडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो