scriptऐसे करें कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन और तुरंत बुक करें स्लॉट | how to register for Corona Vaccine and book slots immediately | Patrika News
भोपाल

ऐसे करें कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन और तुरंत बुक करें स्लॉट

अधिकारियों ने समझाया कि सिर्फ उन्हीं 100 लोगों को टीका लगेगा, जिनके स्लॉट बुक हैं….

भोपालMay 06, 2021 / 06:53 pm

Ashtha Awasthi

registration.png

Corona Vaccine

भोपाल। कोरोना की वैक्सीन 18 वर्ष से ऊपर वालों को लगने का इंतजार खत्म हो गया। 100 लोगों को पहली डोज (corona vaccine) दी गई, जबकि सेकंड स्टॉप स्थित शासकीय स्कूल में बने केंद्र में सुबह 8 बजे से भीड़ हो गई। 100 लोगों के स्लॉट के बावजूद हजार से ज्यादा लोग पहुंचे।

सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया, लेकिन व्यवस्था में गड़बड़ी के चलते सुबह 9.30 बजे के बजाय 11 बजे टीकाकरण शुरू हुआ। तब तक लोगों का धैर्य ऐसा टूटा कि सबसे पहले वैक्सीन के लिए वे टूट पड़े। किसी तरह अधिकारियों ने समझाया कि सिर्फ उन्हीं 100 लोगों को टीका लगेगा, जिनके स्लॉट बुक हैं। वहीं लोगों को कहना है कि स्लॉट नहीं हो पा रहे हैं। अगर आपके साथ भी यहीं समस्या हो रही है तो हम आपको बताते है कि किस तरह से स्लॉट बुक करें….

MUST READ: फायदेमंद वैक्सीन: टीके के बाद भी लोगों को हो रहा कोरोना संक्रमण, लेकिन जान को खतरा नहीं

registration_dates.png

– कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओं को कोविन ऐप, अरोग्य सेतु ऐप या फिर कोविन की वेबसाइट पर जाना होंगा।

– वहां पर उन्हें अपने मोबाइल नम्बर को दर्ज करना होगा।

– उसके बाद एक ओटीपी के जरिए अपना एकाउंट बनाना होंगा।

– वहीं उसमें दिए गए फॉर्म में नाम, उम्र, लैंगिक जानकारी के साथ कोई आधार-कार्ड अपलोड करना होगा।

– जिसके बाद टीकाकरण केंद्र का चयन कर अप्वाइंटमेंट लेकर वैक्सीन लगवाई जा सकेगी।

– कई लोगों को दिक्कत आ रही है कि पहले से स्लॉट बुक है, स्लॉक बुक करते समय ध्यान रखें कि बार-बार फ्रेश करते रहें, जिससे स्लॉट मिलने के चांसेस ज्यादा बढ़ जाते हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x813j1w

Home / Bhopal / ऐसे करें कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन और तुरंत बुक करें स्लॉट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो