scriptआधार कार्ड में जन्मतिथि की जगह केवल जन्म वर्ष है तो, अपडेट न कराएं, डाउनलोड करें, जानिए कैसे | If your aadhar card is made in 2011-12 then download new aadhar card | Patrika News
भोपाल

आधार कार्ड में जन्मतिथि की जगह केवल जन्म वर्ष है तो, अपडेट न कराएं, डाउनलोड करें, जानिए कैसे

कई लोग सेंटरों पर पहुंचकर ऑफलाइन या ऑनलाइन डेट ऑफ बर्थ अपडेट करा रहे हैं…..

भोपालAug 11, 2021 / 03:04 pm

Ashtha Awasthi

भोपाल। अगर आपके पास पुराना आधार कार्ड है पर जन्मतिथि के सामने सिर्फ आपका बर्थ ईयर लिखा है तो उसे अपडेट कराने की जरूरत नहीं है। वह बिल्कुल सही है। जानकारी के लिए बता दें कि दरअसल पुराने आधार कार्ड में सिर्फ बर्थ ईयर लिखा हुआ आता था। वहीं अब नए आधार कार्ड में पूरी जन्मतिथि लिखी होती थी। नए फॉर्मेट में आधार कार्ड लेने के लिए या तो आप आधार कार्ड की ऑफिशियल बेवसाइट से अपने आधार का नया प्रिंट ऑर्डर कर सकते हैं। आप आधार कार्ड की ऑफिशियल बेवसाइट s://eaadhaar.uidai.gov.in/#/ से इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

aadhar_card.jpg

बता दें कि जिन लोगों के आधार कार्ड 2011 और 12 में बने हैं उनमें से 95 फीसदी लोगों के आधार कार्ड में जन्मतिथि की जगह जन्म वर्ष अंकित है। ऐसे लोगों को यदि डेट ऑफ बर्थ की जरूरत है तो वे अपने आधार में यह अपडेट नहीं करें बल्कि यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर उसे डाउनलोड कर लें। राजधानी में ऐसे कई लोग सेंटरों पर पहुंचकर ऑफलाइन या ऑनलाइन डेट ऑफ बर्थ अपडेट करा रहे हैं।

कई लोगों की डेट ऑफ बर्थ में अंकों की गलती है तो उससे उन्हें दोबारा अपडेट कराना पड़ रहा है। वेबसाइट से आधार डाउनलोड कर लें। यूआईडीएआई के डाटा के हिसाब से डाउनलोड करने पर जन्म तिथि डिस्प्ले हो जाएगी।


Aadhaar card को डाउनलोड करने की प्रक्रिया

– UIDAI की बेवसाइट पर ‘My Aadhaar’ सेक्शन में ‘डाउनलोड आधार’ पर क्लिक करें
– ‘डाउनलोड आधार’ पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज https://eaadhaar.uidai.gov.in/#/ पर पहुंच जाएंगे।
– यहां सबसे पहले आधार नंबर, इनरॉलमेंट आईडी या वर्चुअल आईडी, जो आपको उपलब्ध हो गई हो उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
– निर्धारित स्‍पेस में आधार नंबर या इनरॉलमेंट नंबर या वर्चुअल आईडी डालें।
– उसके बाद जरूरी डिटेल्‍स जैसे नाम, पिन कोड, सिक्योरिटी कोड आदि डालना है।
– इसके बाद आप OTP रिक्वेस्ट भेजें और पाए हुए ओटीपी को निर्धारित स्पेस में डालें।
– OTP को निर्धारित स्‍पेस में डालने के बाद ‘डाउनलोड आधार’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपके आधार की ई-कॉपी डाउनलोड हो जाएगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x835it5

Home / Bhopal / आधार कार्ड में जन्मतिथि की जगह केवल जन्म वर्ष है तो, अपडेट न कराएं, डाउनलोड करें, जानिए कैसे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो